अमरावतीमहाराष्ट्र

चोर का फरार साथी दबोचा गया

चांगापुर के दो मकानों से 14.99 लाख रुपए के माल पर किया था हाथ साफ

* क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती /दि.19- क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने चार दिन पूर्व चांगापुर परिसर के दो मकानों में हुई चोरी के मामलों में अभिषेक साहू को गिरफ्तार किया था. उसका साथी फरार था. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गये आरोपी का नाम रतनगंज निवासी विशाल कराले (24) है.
बता दें कि, चांगापुर में गजानन मस्के और ऋषिकेश शर्मा के मकान में सेंध लगाकर शातीर चोरों ने सोने-चांदी के आभुषण और 14 लाख 99 हजार रुपए का माल चूरा लिया था. इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व वाले दल ने साहू बाग से अभिषेक साहू (22) को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उसका साथी विशाल कराले फरार था. उसी के पास चोरी का माल था. मंगलवार 18 फरवरी को क्राइम ब्रांच के दल को विशाल कराले अमरावती पहुंचा रहने की गोपनीय जानकारी मिली. इस आधार पर इस आरोपी को दबोच लिया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button