अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रमजान के तीसरे जुमे से शुरु हुआ तीसरा आशूरा

अब शुरु होगा ताकरातों का सिलसिला

अमरावती/दि.21 – इस समय मुस्लिम समाजबंधुओं का पवित्र रमजान माह चल रहा है. इसके तहत आज माहे रमजान का तीसरा जुमा रहा और इसके साथ ही माहे रमजान के 10-10 दिन के पहले दो आशूरे पूरे हो चुके है तथा अब अंतिम 9 या 10 दिन वाला तीसरा व आखरी आशूरा आज से ही शुरु हो गया है. इसके साथ ही अब ताकरातों का सिलसिला शुरु होगा. जिसके तहत कई मुस्लिम समाजबंधु पूरी रात जागकर परवरदीगार की बारगाह में दुआएं करते हुए अपना समय बियाएंगे. साथ ही माहे रमजान के इस अंतिम दौर में इबादत का सिलसिला और भी अधिक तेज होगा. आज माहे रमजान का तीसरा जुमा रहने के चलते शहर के सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने हेतु मुस्लिम समाजबंधुओं की अच्छी-खासी उपस्थिति रही तथा सभी ने सामूहिक रुप से जुमे की नमाज अदा की.

 

Back to top button