302 मतदान केंद्रों पर रहेंगी ’तिसरी आंख‘ की नजर
बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव- 2024
* बडनेरा विधानसभा में कुल 348 मतदान केंद्र
* 238 वरिष्ठ मतदाताओं का घर पहुंच कर लिया जाएगा मतदान
* 1372 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे मतदान केंद्रों पर
अमरावती/ दि.9- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिला चुनाव विभाग व्दारा अंतिम चरणों में है. जिले के बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 348 मतदान केंद्र रहने वाले है. इनमें से 302 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवा कैमरे लगाए जाने वाले है. इन सभी मतदान केंद्रों पर 20 नवंबर को मतदान के दिन 1372 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहने वाले है. इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 85 वर्ष की आयु और उससे अधिक आयु के 238 मतदाताओं का 14 से 16 नवंबर के दौरान घर पहुंचकर मतदान लिया जाने वाला है.
बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3 लाख 63 हजार 825 मतदाता है. इनमें 1लाख 83 हजार 9 मतदाता पुरुष, 1 लाख 80 हजार 771 महिला मतदाता और 45 तृतीयपंथी मतदाता है. 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसके लिए बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 348 मतदान केंद्रोें पर मतदान होने वाला है. इनमें 3 सहायक मतदान केंद्र का समावेश है. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष सहित कुल 4 कर्मचारी ऐसे कुल 1372 अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहने वाले है. बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के इन 348 मतदान केंद्रों में से 302 मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे रहने वाले है. मनपा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टींग की सुविधा रहेंगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में से 50 फीसद मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे रहेंगे, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के अधिकारी व्दारा दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के 238 वरिष्ठ मतदाता जिनकी आयु 85 वर्ष अथवा उससे अधिक है. उनका 14 से 16 नवंबर के दौरान घर पहुंचकर मतदान लिया जाएगा. इसके लिए कुल 25 दल गठित किए गए है. इनमें दो दल आरक्षित है. 5 सदस्यों वाला एक दल रहेंगा. हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. जिस वरिष्ठ मतदाता के घर पहुंचकर मतदान लिया जाने वाला है, उन्हें इस बाबत सूचित किया जाएगा. घर पहुंचने पर यदि संबंधित मतदाता अनुपस्थित दिखाई देते है तो पोलिंग पार्टी उनके घर दो से तीन दफा जाएगी. उसके बाद भी यदि वह मतदाता नहीं मिलते है तो संबंधित मतदाता का मतदान नहीं लिया जाएगा.
46 एसटी बसों की मांग
बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 348 मतदान केंद्र है. 19 नवंबर को इन मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियां चुनावी साहित्य लेकर अमरावती से रवाना होने वाली है. पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए यातायात व्यवस्थापन कक्ष की ओर से 46 एसटी बसों की मांग की गई है. लेकिन एसटी महामंडल ने बडनेरा के लिए निजी बसों की व्यवस्था करने की सूचना दी है. इसके मुताबिक स्कूल बसों से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने की व्यवस्था की जाने वाली है.
रामकृष्ण बीएड महाविद्यालय रहेंगा पिंक मतदान केंद्र
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला चुनाव विभाग व्दारा इस बार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे दिव्यांग, महिला व युवाओं के मतदान केंद्र रहने वाले है. इन तीन मतदान केंद्रों में से महिला अधिकारी व कर्मचारियों का मतदान केंद्र पिंक रहने वाला है. यह मतदान केंद्र संजय गांधी नगर नं. 2 के रामकृष्ण बीएड महाविद्यालय का रहने वाला है. इस मतदान केंद्र पर चुनाव के दिन महिला अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा दिव्यांगो का मतदान केंद्र साईनगर का तखतमल विद्यालय रहेंगा और युवाओं का पोलिंग बुथ जेवड नगर के अरोरा कॉलोनी स्थित साईबाबा विद्यालय रहेंगा.