चांदूर बाजार पुलिस प्रशासन के प्रतिकात्मक पुतले की तेरहवी कार्यक्रम रद्द
थानेदार टाले ने दिया आश्वासन

* कहा-अवैध धंधों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
चांदूर बाजार/दि.27-तहसील में चल रहे अवैध धंधे बंद करने की मांग को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के तहसील अध्यक्ष रावसाहेब घुलक्षे ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से 27 मार्च को चांदूर बाजार पुलिस थाना के सामने प्रशासन के प्रतिकात्मक पुतले की तेरहवी का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस संदर्भ में पूर्व सूचना देने के बाद थानेदार संतोष टाले ने एक महीना 40 दिन के कार्यकाल में अवैध धंधों के खिलाफ की कार्रवाई की लिखित जानकारी देने पर तथा आगे भी यह कार्रवाई शुरु रहेगी, यह आश्वासन देने से आज चांदूर बाजार पुलिस प्रशासन के प्रतिकात्मक पुतला तेरहवीं कार्यक्रम रद्द किया गया.
बतादें कि, चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन में 27 मार्च को तेरवी ऐसी निमंत्रण पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. शहर में अवैध धंधों के खिलाफ पहली बार अनोखा आंदोलन भाजपा नेता रावसाहेब घुलक्षे ने 27 फरवरी को किया था. अवैध रेत तस्करी, शराब विक्री, गुटखा, वरली मटका, गांजा, जुआ सहित अन्य अवैध धंधे पूरी तरह से बंद करने की मांग घुलक्षे ने की थी. तथा इस पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.