श्री जैन श्वेतांबर मंदिर का तेरहवां प्रतिष्ठा दिवस धूमधाम से मनाया
दो दिवसीय भव्य ध्वजा महोत्सव का आयोजन

* शोभायात्रा का शहर में भ्रमण
धामणगांव रेलवे/दि.22-स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर मंदिर के तेरहवें प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में श्री जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट द्वारा दो दिवसीय भव्य ध्वजा महोत्सव का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के तहत सोमवार 20 जनवरी को एक शाम प्रभुभक्ति के नाम इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मानुरागी भाई-बहनों ने मंत्र मुग्ध होकर प्रभु भक्ति का आनंद लिया. इस समय की परमात्मा की सुंदर एवं मनोहारी आंगीसज्जा ज्योती बंब द्वारा की गई.
भव्य ध्वजा महोत्सव के इस समारोह में ध्वजा के लाभार्थी परिवारों के रूप में विजयकुमार कोचर, महेंद्रकुमार कोचर, धर्मेंद्रकुमार कोचर-दिल्ली, शिलादेवी कांतीलाल कोचर-कटँगी, मोना अश्विन लोढा -मुंबई, सुगनबाई पुखराज गांग परिवार-बडनेरा, सुधादेवी सुगनचंद लुणावत परिवार-धामणगांव एवं सुशीलाबाई हिंमतलाल शहा परिवार -मुंबई उपस्थित थे. इन सभी लाभार्थियों का जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट की और से बहुमान किया गया.
इस दौरान कोचर परिवार दिल्ली, शरद कामदार परिवार पुसद, अनिलाबेन भरतभाई शहा परिवार अहमदाबाद, प्रकाशचंद कांकरीया परिवार नागपुर, गांग परिवार बडनेरा इन भाग्यशाली परिवारों ने विभिन्न बोलियों का लाभ लिया. मंगलवार 21 जनवरी को प्रातः परमात्मा की स्नात्र पूजा, सत्तरभेदी पूजा का आयोजन श्री वर्धमान संयुक्त मंडल नागपुर द्वारा करवाया गया. ध्वज पूजन के पश्चात सप्त अश्वारूढ़ रथ में परमात्मा के साथ ध्वजाओं की शोभायात्रा धूमधाम के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री जिन महोदय सागर सूरी आराधना भवन पहुंची. जहां से विधिविधान के साथ ध्वजा को जिनालय के शिखर पर आरूढ किया गया.
इस समारोह में दिल्ली, अहमदाबाद, कटँगी, अमरावती, बडनेरा, नाचणगांव, पुलगांव, नागपुर, यवतमाल, पुसद, अकोला आदि स्थानों से श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिती रही. समारोह का संचालन प्रवीण बंब ने किया. आयोजन के पश्चात गौतमप्रसादी का आयोजन किया गया. महोत्सव की सफलार्थ श्री जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के मनोहर कांकरीया, प्रवीण बंब, किशोर पगारीया, धरमचंद गांग, कमल लोड़ाया, करण कांकरीया, प्रदीप कुचेरीया आदि ने प्रयास किया.