प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती – संतो के विचार व उनकी महत्ता समाज का उत्थान कर सकती है. हम उनकी जयंती एवं पुण्य स्मरण पर ही संतों को याद करते है. उनके विचारों को अपनाने तथा उन पर अमल करने का कई लोग दिखावा करते है. ऐसा प्रतिपादन मनपा के महापौर चेतन गावंडे ने व्यक्त किए वे स्थानिय कवंर नगर स्थित श्रीकृष्ण महानुभव आश्रम में गुरुवार को श्रीचक्रधर स्वामी की अष्टम शताब्दी के अवसर पर बोल रहे थे. गुरुवार को श्री चक्रधर स्वामी की अष्टशताब्दी अवतरण दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया था. यह महोत्सव पूरे देश में दिप उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है. जिसमें महापौर चेतन गावंडे उद्घाटक के रूप में उपस्थित थे.
महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के पार्षद बलदेव बजाज, अनिता राय, प्रा. प्रशांत वानखडे,महंत राजधरदादा वाइनदेशकर, महंत मोहनदादा कंरजेकर, महंत केशवराजबाबा कंरजेकर उपस्थित थे. उपस्थित मान्यवरों के हस्ते चक्रधर स्वामी का विधिवत पूजन कर दिप प्रज्वलन किया गया व आश्रम की ओर से सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. बता दें कि, समाज प्रवर्तक सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी के अवतरण दिवस को ८०० वर्ष पूर्ण हो चुके है. जिसमें उनका अष्टमशताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. गुरूवार को प्रारंभ हुआ यह आष्टमशताब्दी समारोह पूरे साल भर तक मनाया जाएगा. आगामी समय में श्रीचक्रधर स्वामी की जयंती उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर सितंबर माह में ऑनलाइन प्रवचन के साथ प्रबोधन का भी आयोजन होगा. गुरुवार को उद्घाटन व पूजन के पश्चात भजन का भी आयोजन किया गया था. जिसका लाभ उपस्थित भाविकों ने लिया. कार्यक्रम का संचालन व आभार डॉ. संदिप जूनघरे, एड. अरुण ठाकरे, सुभाष पावडे ने माना.
इस अवसर पर उदय दादा कंजेकर, गोपालदादा नरोव्यास, सतीशदादा मालोव्यास, प्रमोददादा अमृते, किशोरदादा अमृते, दादा पाचराराउत, केशवदादा अराध्ये, रविंद्रदादा कंजेकर, अमीतदादा कंजेकर, अनिल दादा जामोदेकर, धीरज दादा दहायेडकर, अरविंद अमृते, चेतन नारोव्यास, मनोज करंजेकर, मधु करजेंकर, संकल्प करंजेकर, साधक करंजेंकर, विशाल करंजेकर, केशव नारोव्यास, दिपक व्यास, धीरज दहाडेकर, प्रभाकर भटकर, धाई करंजेकर, तेजस्वनी करंजेकर, प्रीया अमृते, सुनील अमृते, अनमोल पंजाबी उपस्थित थे.