अमरावतीविदर्भ

बाघ ने किया भैस का शिकार

चिखलदरा/दि.८ – शहर के मरियमपुर वॉर्ड में एक पशुपालक की गर्भवति भैस को बाघ ने अपना शिकार बनाया. यह घटना रविवार की शाम ७ बजे के दरम्यान घटित हुई. बता दें कि, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के मेलघाट वन्यजीव विभाग अंतर्गत बाघ का दिखाई देना अब नियमित बात हो चली है. गाविलगड वन परिक्षेत्र के चुर्णी बीट में वन खंड क्रमांक ४० में सेमाडोह मार्ग पर एक बाघ ने भैस पर झपट्टा मारकर उसका शिकार किया. इस संदर्भ में व्याघ्र प्रकल्प के अधिकारियों ने पंचनामा शुरू करते हुए संबंधित पशुपालक के बारे में जानकारी निकालनी शुरू की है. भैस की गर्दन पर दिखाई देनेवाले घावों को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि, इस भैस पर हमला बाघ द्वारा ही किया गया है.

Back to top button