अमरावती

पंचायत समिति के प्रशासक की समयावधि बडी

चुनाव आगे बढने का हुआ परिणाम

अमरावती/ दि.18 – जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव का कार्यक्रम शुरु था, ऐसे में आरक्षण का ड्रा, मतदाता सूची के कार्यक्रम को आयोग ने स्थगिति दे दी है. जिससे प्रशासक की कालावधि बढ गई है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति में गुटविकास अधिकारी की प्रशासन पद पर नियुक्ति की गई है, मगर चुनाव कार्यक्रम स्थिगित होने के कारण उनके कामकाज और कुछ माह के लिए बढ जाएगे.
जिले की 11 पंचायत समिति के पदाधिकारियों का कार्यकाल 13 मार्च को समाप्त हो गया. इसके कारण संबंधित पंचायत समिति के गुटविकाास अधिकारी को प्रशासक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला परिषद पदाधिकारियों की समयावधि 20 मार्च को समाप्त हो गई है. इसके करण जिला परिषद में प्रशासक के रुप में 21 मार्च से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके कारण राज्य की महाविकास आघाडी सरकार की सत्ता स्थापित हो गई. इसके साथ राज्य में बारिश की वजह से बाढ की स्थिति निर्माण होने के कारण प्रशासन ने भी जिला परिषद व पंचायत समिति के आगामी चुनाव को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम को आगे बढाने की मांग की थी. जिससे गंभीरता से लेेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद व पंचायत समिति पदों के लिए आरक्षण ड्रा का कार्यक्रम व मतदाता सूची का कार्यक्रम आगे बढा दिया है. इस वजह से प्रशासक की समयावधि बढ गई हेै, अब अगली तारीख घोषित होने और चुनाव होने तक प्रशासकीय सत्ता कायम रहने के चिन्ह दिखाई दे रहे है.

Related Articles

Back to top button