‘शिवाजी’ के तीन कॉलेजों का हुआ पदवी वितरण समारोह
ग्रीष्म-2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी गई पदवियां
अमरावती/दि.27– स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय तथा मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय का पदवी वितरण समारोह संयुक्त रूप से आज बुधवार 27 जुलाई को मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में आयोजीत किया गया था. जिसमें संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा ली गई ग्रीष्मकालीन परीक्षा-2021 में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को उनकी पदवियोें का समारोहपूर्वक वितरण किया गया. साथ ही तीनों महाविद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं का गणमान्यों के हाथोें भावपूर्ण सत्कार किया गया.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस पदवी वितरण समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी उच्च शिक्षा सहसंचालक केशव तुपे, शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे व एड. गजानन फुंडकर एवं कोषाध्यक्ष दिलीपबाबु इंगोले उपस्थित थे. सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख तथा मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख ने संयोजन समिती की ओर से किया. जिसके उपरांत इस चतुर्थ पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उपस्थित गणमान्यों ने तीनों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में मिली सफलता के लिए बधाई देने के साथ-साथ भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उपस्थित गणमान्यों के हाथों विद्यापीठ की परीक्षा में महाविद्यालय के पदक व पुरस्कार प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं का गौरवपूर्ण सत्कार किया गया और सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके पदवी प्रमाणपत्र प्रदान किये गये.