अमरावती

केमिस्ट बॉक्स क्रिकेट लीग-2023 का खिताब सतगुरु स्ट्राइकर्स ने जीता

प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था हिस्सा

अमरावती/दि.1- सम्पूर्ण अमरावती जिले में विख्यात एवं दवा व्यवसाय से सम्बन्धित सभी केमिस्ट बंधु जिस खेल में हमेशा बढ़ चढ़कर शिरकत करते है. उसी क्रिकेट के नवीनतम संस्करण के रूप में केमिस्ट फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा केमिस्ट बॉक्स क्रिकेट लीग के प्रथम संस्करण का आयोजन स्थानिक लॉर्ड्स बॉक्स क्रिकेट मैदान पर किया गया था. इस स्पर्धा का समापन रविवार 26 फरवरी को हुआ. सतगुरु स्ट्राइकर्स की टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया.
अर्चना सुपर किंग्स (अर्चना एजेंसी), आरोग्य भारती 11(आरोग्य भारती मेडिकल), चंदा टाइटन्स (चंदा एजेंसी) ,फार्मासिस्ट विज़न 11(फार्मसिस्ट व्हिजन ग्रुप) ,राजश्री ईश्वर रॉकेट्स (राजश्री एजेंसी, ईश्वर एजंसीज), सतगुरु स्ट्राइकर्स (सतगुरू सर्जिवेक), शटल टॉप स्ट्राइकर्स (शटल मेडिकल एवं टॉप लाईन्स) एवं विजया रॉयल किंग्स (विजया एजेंसी) ऐसी कुल 8 टीम ने स्पर्धा में हिस्सा लिया. 72 केमिस्ट खिलाड़ियों के साथ यह प्रतियोगिता लीग पद्धति से खेली गई. 15 रोमाचंक मुकाबलों के बाद फार्मासिस्ट विज़न 11 और सतगुरु स्ट्राइकर्स के बीच फाइनल मैच खेला गया. आखरी ओवर तक उत्कंठापूर्ण रहे इस मैच को अंत में सतगुरु टीम ने जीता और टी.एस. मालानी की तरफ से दिया जानेवाला 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी का पुरस्कार अपने नाम किया. इसी तरह गायत्री मेडिकल्स की तरफ से नकद 4100 रुपए व ट्राफी का द्बितीय पुरस्कार फार्मासिस्ट विज़न 11 को प्रदान किया गया. सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चली इस स्पर्धा को देखने और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने केमिस्ट परिवार से अनेक क्रिकेट प्रेमी, वरिष्ठ सदस्य, केमिस्ट मित्र परिवार एवं जिले के विभिन्न स्थानों के केमिस्ट बंधु स्पर्धा स्थल पर बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में औषध निरीक्षक मनीष गोतमारे उपस्थित थे. स्पर्धा के सफलतम आयोजन, व्यवस्थापन, पुरस्कार व ट्रॉफिया मे प्रमुखता से दर्याव एजेंसी, कोठारी सेल्स कॉर्प, आनंद मेडिकल एजेंसी, अर्चना मेडिकल, अविनाश व शैलेश सोनटक्के का आर्थिक सहयोग रहा. संपूर्ण स्पर्धा के समालोचक मयूर ने किया. आयोजन व नियोजन की जिम्मेदारी केमिस्ट फ्रेंड्स ग्रुप के आशिष जैन, रितेश बूब, मोहित कासट, विराग कोठारी व अमित झांबनी ने बखूबी निभाई.

Related Articles

Back to top button