अमरावतीमुख्य समाचार

पीएम जनविकास कार्यक्रम-2022 को लेकर शहर के आला अफसर नागपुर में

राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव के साथ में बैठक

* सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से जिले के विविध विकास काम को मिलेंगे 320 करोड
अमरावती/दि.27-केंद्र शासन व्दारा प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्य के जिलों को हर वर्ष विकास निधि दी जाती है. इस कार्यक्रम के तहत पहली बार सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से अमरावती जिले को 320 करोड रुपए निधि मंजूर हुई है. इसी कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव आज नागपुर में है और सांसद नवनीत राणा की अध्यक्षता में बैठक लेकर सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर राज्य शासन व्दारा रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. उसके बाद निधि प्राप्त होेते ही मनपा क्षेत्र सहित जिले के अन्य तहसीलों में विकास काम शुरु होंगे.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम-2022 के तहत अमरावती जिले के विविध विकास काम के लिए पहली बार 320 करोड रुपए सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से मंजूर हुए है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मंजूर निधि को लेकर राज्य शासन के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव व्दारा आज नागपुर के हैदराबाद हाउस मेें जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा और लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के साथ सांसद नवनीत राणा की अध्यक्षता में बैठक ली जा रही है. इस बैठक में ओपन स्पेस नालों सहित विभिन्न विकास काम को लेकर चर्चा किए जाने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट राज्य के मुख्य सचिव व्दारा 7 दिन के भीतर राज्य शासन को भेजी जाएगी. पश्चात केंद्र शासन व्दारा यह निधि राज्य शासन के जरिए जिले को प्राप्त होगी और इसके काम किए जाएंगे. इस संदर्भ में सांसद नवनीत राणा से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. बैठक में राज्य के अल्पसंख्याक विभाग के प्रधान सचिव अनूपकुमार यादव, जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, विधायक रवि राणा, विधायक प्रताप अडसड उपस्थित थे.

* अपर वर्धा पानी की पाइपलाइन के लिए 850 करोड
अमरावती जिले के 320 करोड रुपए के जनविकास काम के अलावा अमरावती शहर को जलापूर्ति करने वाली अपर वर्धा पाइपलाइन को 30 वर्ष पूर्ण होने से अमृत योजना-2 के तहत 850 करोड रुपए मंजूर किए गए है. इसके अलावा बेलोरा विमानतल का काम छह माह में पूर्ण करने के मुख्य सचिव ने संबंधितों को निर्देश दिए. मनपा क्षेत्र के सडकों के दुरुस्ती को मंजूरी दी गई है. मेलघाट टायगर रिजर्व को 15 वर्ष पूर्ण हो रहे है. इस निमित्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टायगर महोत्सव में आने की संभावना रहने से मुख्य सचिव से इस संदर्भ में बैठक में चर्चा हुई. जिला अस्पताल में 750 बेड और महिला अस्पताल के लिए 7 करोड रुपए मंजूर हुए है. इसके अलावा अमरावती के डिपी रोड के लिए 400 करोड रुपए का प्रावधान कर उच्चस्तरीय समिति गठित करने के आदेश मुख्य सचिव ने दिए.

 

Back to top button