आंगनवाडी सेविकाओं का मानधन विषय रखेगे सभागृह में
विधायक रोहित पवार ने भी दियाला भरोसा, जयंत पाटील ने दिया आश्वासन
अमरावती/दि.7 – आंगनवाडी सेविका मदतनीस पर्यवेक्षिका कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए राष्ट्रवादी कॉग्रेसपार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील व विधायक रोहित पवार से मुलाकात की. जिस पर गौर करते हुए विधायक रोहित पवार ने भरोसा दिलाया वही संगठन के अध्यक्ष संजय मापले की बातों पर गौर कर प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने इस कर्मचारियों की मांगो को विधानभवन में उठाने का आश्वासन दिया.
स्थानीय विश्राम भवन में आंगनवाडी सेविका मदतनीस पर्यवेक्षिका कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी स्थानिक विश्राम भवन में महाराष्ट्र के युवा नेता व राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी विधायक रोहित पवार तथा राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील से भेंट की. इस समय महाराष्ट्र राज्य में आंगनवाडी सेविका के बेमुदत हडताल के बारे में जानकारी देकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की मांग के बार ेमें तथा मानधन बढाए जाने के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. जिस पर दोनों ही नेताओं ने इस विषय को नागपूर में होने वाले शीत सत्र अधिवेशन में उठाए जाने का आश्वासन दिलाया. वही नागपूर में मुलाकात के लिए भी आमंत्रित किया. इस समय संगठन अध्यक्ष संजय मापले, कार्याध्यक्ष रतन गुजर, लता दहातोंडे, सीमा पाखरे, शिल्पा काले, सविता पायताले, प्रमिला डवाले, उषा गाडे, कविता हिवे आदि उपस्थित थे.