अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

टूर कंपनी ने करवाई सुरक्षा और रुकने की व्यवस्था

कृष्णार्पण कॉलोनी के 8 लोग श्रीनगर में फंसे

* जेएफ रिसॉर्ट में ठहराया
अमरावती /दि.24 शहर के कृष्णार्पण कॉलोनी के कश्मीर के टुरिस्ट वहां फंस गए तो उनके टूर ऑपरेटर फ्लाइंग वर्ल्ड के संचालक रवींद्र दिवे ने उनकी वहां सुरक्षित स्टे की व्यवस्था श्रीनगर के जेएफ रिसॉर्ट में करवा दी. इन लोगों में डॉ. माधव ढोपरे, मनोहर मांगलेकर, पुष्पा मांगलेकर, सरिता ढोपरे, सरित ढोपरे, श्रद्धा ठोंबरे, रुपेश ठोंबरे, सिद्धेश ठोंबरे आदि का समावेश है. पहलगाम हमले के कारण सोमवार को ही श्रीनगर पहुंचे अमरावती के उक्त टुरिस्ट घबरा गए थे. ऐसे में टूर ऑपरेटर ने उन्हें न केवल हिम्मत बंधाई बल्कि उनकी वहां आगे की रुकने की व्यवस्था भी प्रॉपर करवा दी.
संचालक रवींद्र दिवे ने बताया कि, उपरोक्त पर्यटकों के अमरावती लौटने के लिए फ्लाइट का भी बुकिंग करवा गया है. 26 अप्रैल को यह लोग अमरावती के लिए प्रस्थान करेंगे. तब तक उन्हें श्रीनगर में रिसॉर्ट में रुकवाया गया. वहां आज और कल का स्टे सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए रवींद्र दिवे ने बताया कि, कंपनी ने अपने पर्यटकों के लिए खर्च की परवाह नहीं की. आखिर प्रत्येक पर्यटक की जानोमाल की जिम्मेदारी टूर ऑपरेटर की होती है, उसे बराबर निभाने का प्रयत्न किया.

Back to top button