अमरावतीमहाराष्ट्र

‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठी पर्यटन नगरी

पहली बार निकली भव्य शोभायात्रा

* बच्चे, बुजुर्ग समेत महिलाओं एवं पुरूषों में दिखा भारी उत्साह

चिखलदरा/दि.22– अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह केउपलक्ष्य में देश के सभी मंदिरों में उत्सव मनाया जा रहा है. समारोह की पृष्ठभूमि पर आज पर्यटन नगरी जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी. चिखलदरा तहसील के शहापुर, मोथा, मडकी, आमझरी, कामापुर, सलोना सहित कई आदिवासी तथा गवली समाज द्वारा रैली, भंडारा के आयोजन के साथ पूजा अर्चना की गई. चिखलदरा में भी रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पहली बार बडी संख्या में तहसील वासी शामिल हुए. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दिया. जगह-जगह स्टॉल लगाकर राजगिरा लड्डू, रेवडी, गोपाल काला, केला, पानी, दूध, बुंदी लड्डू, खिचडी वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोमवंशी, पूर्व उपाध्यक्ष रूपेश चौबे, श्रीवर्धन करडे, राजू पातुरकर, अमोल हाते, सागर चव्हाण, सागर काले, निखिल चव्हाण, रोहित हरमकर, मनिष चव्हाण, अमन पचोरी, अनिल शनवारे, कुणाल पाल, अभिजीत लाधे, सागर लाधे, राज खडके, अक्षय खडके, अजय ठाकुर, उदय ठाकुर, चित्तरंजन शुरपाटणे, विनित श्रीवास, आर्यन श्रीवास, ओम ठाकुर, चंदन मिश्रा, संकेत जुनघरे, प्रविन नरूले, रिषभ ठाकुर, मानस अग्रवाल, अंशुल पाल, तेजस नेवासकर, आशीष लवनकर, रुद ठाकुर, भावेश खंडेलवाल, गणेश रणबावले, अमर चावंडे, दीपेश लकडे आदि रैली में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button