टाउन हॉल का अब बहुमंजिला इमारत के रुप में होगा कायाकल्प
थिएटर कलाकारों और दर्शकों के लिए मनपा की सौगात

* 55 करोड का प्रस्ताव
अमरावती/दि.27-रंगमंच के क्षेत्र में इंद्रपुरी के नाम से मशहूर सांस्कृतिक नगरी अमरावती में रंगमंच के कलाकारों और शौकीनों के लिए जल्द ही एक आधुनिक सभागार उपलब्ध होगा. टाउन हॉल का स्वरूप बदलने के लिए 55.14 करोड रुपये खर्च कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा है. जारी विधानमंडल अधिवेशन में इसे मंजूरी मिलने की अपेक्षा है. 6-7 वर्षों से प्रतिक्षित थिएटर कलाकारों और प्रशंसकों की दुविधा दूर हो जाएगी. जल्द ही यह सभागार एक बार फिर नाट्यकलाकारों की प्रस्तुति के स्वरों से गूंज उठेगा.
महापालिका ने जर्जर हुए टाउन हॉल के स्थान पर एक नया बहुमंजिला सभागार सहित बचत गट फॅसीलीटेशन सेंटर, पार्किंग व आर्ट गैलरी प्रस्तावित की है. इसके लिए 55.14 करोड रुपए खर्च अपेक्षित है. शहर के कलाकारों के साथ-साथ शहर के थिएटर प्रेमी नागरिकों ने ऑडिटोरियम की तात्कालिकता को ध्यान में रखा है. महापालिका ने अब टाउन हॉल के नेहरू मैदान स्थित स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसके लिए पहल की है. 55.14 करोड खर्च का यह प्रस्ताव है और प्रस्ताव को विधान सभा में मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे, यह आश्वासन पालकमंत्री ने दिया है.
* क्या है प्रस्ताव?
टाउन हॉल की साइट पर जी प्लस फोर नामक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोअर पर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, प्रथम तल पर स्वयं सहायता समूहों के लिए फॅसिलीटेशन सेंटर, दूसरे तल पर मनपा कार्यालय और आर्ट गैलरी, तीसरे तल पर एक-एक हॉल और चौथे तल पर इस हॉल की बालकनी और पांचवें तल पर चार पहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल हाइड्रोलिक पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस प्रस्ताव में नेहरू मैदान स्थित मनपा स्कूल का नवीनीकरण भी शामिल है.
टाउन हॉल एवं नेहरू मैदान स्कूल संवर्धन ऐसा 55. 14 करोड रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. इसे अभी मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा और अमरावती के लोगों के लिए एक आर्ट गैलरी बनाई जाएगी.
-सचिन कलंत्रे, आयुक्त, महापालिका