नूतन कन्या शाला में 10 वीं के परीक्षाफल की परंपरा रखी कायम

शाला का नतीजा रहा 94.70 फीसद

अमरावती /दि.14– स्थानीय नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल द्वारा संचालित नूतन कन्या शाला का 10 वीं का नतीजा 94.70 प्रतिशत लगा है. सुहानी बनारसे 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम तथा श्रावणी चौरपगार व श्रद्धा धांडे 91.80 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और पूर्वा मोकटकर 91.60 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही है.
शाला की कुल 32 छात्राएंप्राविण्य श्रेणी में तथा 64 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में आकर सफलता की परंपरा कायम रखी. नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल के अध्यक्ष एड. आनंद परचुरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. माया शिरालकर, डॉ. एस. डी. कसबेकर, पं. के. वी. नवसालकर, सचिव निनाद सोमण तथा नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने सफल छात्राओं का अभिनंदन किया है. शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती जे. एस. पांडे ने छात्राओं की सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों के परिश्रम व परिश्रम को व शैक्षणिक उन्नति समिति तथा कार्यकारिणी पदाधिकारियों के समय-समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन तथा छात्राओं के सहयोग को दिया है. शाला की छात्राएं सभी क्षेत्र में अग्रेसर रहती है. विभिन्न क्रीडा स्पर्धा, छात्रवृत्ति परीक्षा, अभिवाचन, गीत गायन, वादविवाद आदि स्पर्धा में जिला व राज्यस्तर पर छात्राएं शाला व शहर का प्रतिनिधित्व करती है. सभी सफल छात्राओं का शाला की मुख्याध्यापिका श्रीमती जे. एस. पांडे तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button