अमरावती

विकास गणेश मंडल की 78 वर्षों की परंपरा आज भी कायम

विभिन्न कार्यक्रमों का किया जाता है आयोजन

दर्यापुर/दि.22- पुराने दर्यापुर शहर का प्राचीन मंडल यानी विकास मंडल आयोजित विकास गणेशउत्सव मंडल का यह 78 वां वर्ष है. गणेशोत्सव में अध्यक्ष का बहुमान विपीन पाटील गावंडे, उपाध्यक्ष दिनेश सिंग चव्हाण को मिला है. गणेश मंडल ने हर साल की तरह इस साल भी आकर्षक झांकी तैयार की है. विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीगणेश की स्थापना 19 सितंबर को की गई. मंडल के अध्यक्ष विपीन पाटील गावंडे, उपाध्यक्ष दिनेश सिंग चव्हाण के हाथों गणेश मूर्ति की स्थापना की गई. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नितेश वानखडे, बबलू भाऊ कुरेशी सहित मंडल के वरिष्ठ सदस्य साहेबराव जवंजाल,अरविंद चौधरी, प्रकाश कुटाफडे, अजितदादा देशमुख, किशोर गणोरकर, डॉ मानकर, रमेश पाटील हिंगणकार, कैलास अंबुलकर, मनोहर पुरी, सुखदेवरव शेवणे, बबन शेवणे, राजनदादा देशमुख, गुणवंतराव गणेशपुरे, पुंडलीक शेवणे, सुरेशदादा बैताडे, रामदास चौधरी, अनिल कतोलकार, व सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button