अमरावती

समर्थ महाविद्यालय ने कायम रखी उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा

12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

अमरावती/ दि.10 -श्री समर्थ शिक्षण संस्था व्दारा संचालित श्री समर्थ कनिष्ठ महाविद्यालय ने 12वीं की परीक्षा परिणामों की परंपरा कायम रखी. हर साल की तरह इस साल भी महाविद्यालय के कई छात्रों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. जिसमें प्रदीप मुग्दल ने 84.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा तनुश्री अतुल खारकर ने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व दीप गोपाल ढेरे ने 81.33 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्कूल के 5 छात्रों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं का संस्था अध्यक्ष डॉ. विनोद पोलवाडकर, उपाध्यक्ष प्रा. मोहन पुरोहित, सचिव डॉ. देवदत्त बोधनकर, सदस्य रमेशपंत डांगे. संदीप गोडबोले, सुरेश देशपांडे व संस्था के सभी सदस्यों व महाविद्यालय के प्राचार्य धनराज पाठक, उपप्राचार्य सचिन देवले, पर्यवेक्षक प्रा. पंकज देशपांडे, छगन आठवले, प्रा. अमित कापगते, डॉ. राजेंद्र राउत, डॉ. मनीष ठाकरे, डॉ. गौरी देशपांडे, डॅा. राम नवसालकर, डॉ. स्वप्नील देशपांडे, डॉ. अश्विनी पिंपलकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button