अमरावतीमहाराष्ट्र

एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंटस की सफलता की परंपरा बरकरार

दर्यापुर/दि.16-स्थानीय एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में 2023-24 इस शैक्षणिक सत्र में ली गई सीबीएसई परीक्षा में एकविरा स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. इस वर्ष 123 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से 120 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. कृष्णाली कोकाटे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा तन्मय अकोटकर ने 94.60 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और हर्ष टेकाडे ने 94.40 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह सार्थक खांडे 94.20, आदित्य सातपुते 94, सुजल चांडक 93.60, मंजिरी तलोकार 92.2, कनिका जाधव 91,अनुष्का मोपारी 90.2, मोहम्मद जमादार ने 90 प्रतिशत अंक लेकर सफलता प्राप्त की. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य लिझेश रामकृष्णन को दिया. सफलता प्राप्त छात्रों का शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और स्कूल के विश्वस्त मंडल ने अभिनंदन किया.

Back to top button