घुमंतूओं के विवाद से राजकमल चौक का ट्रैफिक हुआ जाम
छोटे बालक बरसाने लगे एक-दूसरे पर पत्थर
* पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया
अमरावती/दि. 7 – इन दिनों शहर के प्रमुख चौराहों पर घुमंतूओं का काफी आतंक है. चौराहों पर उनका डेरा रहने से आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है और यातायात में भी दुविधा निर्माण हो रही है. ऐसे में आज सुबह राजकमल चौराहे पर कुछ युवको में आपसी विवाद हो गया और वे एक-दूसरे पर पथराव कर मारपीट करने लगे. घुमंतूओं की इस भीड से मार्ग का यातायात बाधित हो गया. एसटी महामंडल की बस के सामने यह युवक एक-दूसरे के कपडे फाड रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और मामला सुलझाकर मार्ग का यातायात सुचारु किया.
अमरावती शहर के राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ और मालवीय चौक सहित इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक और पंचवटी चौक पर इन घुमंतूओं ने अपने परिवार के साथ डेरा जमा लिया है. वहीं रहकर चारों तरफ गंदगी करना, दुकानों के सामने कचरा फेंकना और पूरा दिन धूमधाम करते हुए सिग्नल पर रुकनेवाले वाहन चालको से बच्चों के द्वारा भिक्षा मांगना इनका नित्यक्रम हो गया है. इस कारण नागरिक काफी परेशान हो गए है. साथ ही परिसर के व्यवसायी त्रस्त हो गए है. इन घुमंतूओं का बंदोबस्त करने के लिए मनपा आयुक्त को भी शिंदे सेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में हाल ही में ज्ञापन भी सौंपा गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. आज सुबह राजकमल चौक पर इन घुमंतू परिवार के कुछ युवको की आपस में झडप हो गई. विवाद इस तरह बढ गया कि, वे एक-दूसरे के कपडे फाडकर पथराव करने पर उतारु हो गए. सभी घुमंतूओं की वहां भीड जमा हो गई. इस हाथापाई के कारण मार्ग का यातायात बाधित हो गया. राजकमल चौक से बडनेरा की तरफ जानेवाली एसटी महामंडल की बस के सामने यह घुमंतू एक-दूसरे से मारपीट कर रहे थे. वाहनों के हॉर्न बजाने के बावजूद कोई भी यहां से टस से मस होने तैयार नहीं था. ऐसे में मामला बढता देख चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवान ने तत्काल कोतवाली पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और उन्होंने किसी तरह इन घुमंतू युवको का विवाद छुडाया. इस हाथापाई में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हो गए थे. किसी तरह मामला सुलझाकर मार्ग का बाधित यातायत शुरु किया गया. यह घटनाक्रम करीबन आधे घंटे तक चला. चौराहे पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. व्यवसायियो ने इन घुमंतूओं का बंदोबस्त करने की मांग की है.