अमरावती

मालगाडीे की वैगन पटरी से उतरी

नागपुर मार्ग पर दौडने वाली छह रेलगाडी 4 घंटे तक अटकी रही

नागपुर/ दि.3 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सालेकसा से दरेकसा के बीच कल बुधवार की दोपहर 2.45 बजे एक मालगाडी की वैगन अचानक पटरी से उतर गई. जिसके कारण नागपुर मार्ग पर दौडने वाली छह रेलगाडी 3 से 4 घंटे तक अटकी रही.
इस घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेलवे प्रबंधक मनिंदर उप्पल मौके पर पहुंचे. गोंदिया से एक्सीडेंट रिफल ट्रेन घटनास्थल रवाना हुई. दोपहर 4.30 बजे मालगाडी को पटरी पर लाने का काम पूरा किया गया. इस दौरान रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त होने की संभावना के कारण अन्य रेलगाडियों को डाउन लाइन से निकाला गया. मालगाडी पटरी से उतरने की घटना के कारण छह रेलगाडी 3 से 4 घंटे देरी से दौडी. जिसमें रायगड-गोंदिया जन्मशताब्दी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांती एक्सप्रेस, पुरी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस व रेलगाडी क्रमांक 22960 का समावेश है. इन रेलगाडियों को डोंगरगढ, राजनांदगांव, बोरतलाव, जाटकन्हार में रोका गया था. दोपहर 4.30 बजे इन रेलगाडियों को डाउन लाइन व्दारा रवाना किया गया.

 

Related Articles

Back to top button