जिला परिषद में 6 से 8 मई तक चलेगा तबादला सत्र
समुपदेशन के जरिए होंगे कर्मचारियों के प्रशासकीय, निवेदन व आपसी तबादले

* तीन दिवसीय प्रक्रिया में पेसा व गैर पेसा क्षेत्र में तबादले होेंगे
अमरावती /दि.2– जिला परिषद के अख्तियार में आनेवाले विविध विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के तबादलों का मुहूर्त निकल गया है. जिप की सीईओ संजीता महापात्र ने कर्मचारियों के तबादलों का टाइम टेबल विगत 23 अप्रैल को जारी किया है. जिसके अनुसार आगामी 6 से 8 मई की कालावधि दौरान विविध विभागों में कर्मचारियों के प्रशासकीय, निवेदन तथा आपसी सहमति वाले तबादलों का दौर चलेगा.
बता दें कि, प्रति वर्ष मई माह के दौरान जिला परिषद में कर्मचारियों के तबादले किए जाते है. परंतु गत वर्ष अप्रैल व मई माह के दौरान हुए लोकसभा चुनाव तथा इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव की वजह से कर्मचारियों के तबादले नहीं हुए थे. परंतु इस बार जिला परिषद में शिक्षक संवर्ग के अलावा अन्य संवर्ग के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले कि जाने है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिप सीईओ संजीता महापात्र ने जिला स्तर पर सर्वसाधारण तबादला प्रक्रिया को समुपदेशन के जरिए पूर्ण करने हेतु जिलास्तरिय तबादला प्रक्रिया का टाइम टेबल घोषित किया है. इसके लिए जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागार में सीईओ के मार्गदर्शन व संबंधित विभाग प्रमुखों की उपस्थिति के बीच समुपदेशन की प्रक्रिया चलेगी. तीन दिन चलनेवाली इस तबादला प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग सहित अन्य विभागों में तबादला प्रक्रिया का नियोजन किया जा रहा है.
* विभागनिहाय तबादले
6 मई को सामान्य प्रशासन विभाग, पशु संवर्धन विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, निर्माण विभाग, कृषि विभाग, वित्त व लेखा विभाग, महिला व बालकल्याण विभाग, जल संवर्धन विभाग एवं प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग, 7 मई को आरोग्य सेवक, आरोग्य सहायक (पुरुष) व पंचायत विभाग तथा 8 मई को आरोग्य सेवक व आरोग्य सहायक (पुरुष) के अलावा अन्य कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया होगी.