‘एक कुटुंब, एक वृक्ष’ इस अभियान अंतर्गत वृक्ष दिंडी का शुभारंभ
सैकडों लोगों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया
अमरावती/ दि. 24- महानगर पालिका की बढती संख्या को ध्यान मेें रखकर इस अनुपात में वृक्षों की संख्या कम है. जिसके कारण वृक्षारोपण करना आवश्यक है. इसके लिए व्यक्ति, परिवार व सामाजिक संस्थाओं ने वृक्षारोपण व संवर्धन में शामिल होना आवश्यक है. इस अनुसार अमरावती महानगरपालिका की सीमा में एक ‘एक कुटुंब, एक वृक्ष’ इस अभियान अंतर्गत सोमवार 24 जुलाई को वृक्ष दिंडी का आयोजन किया था. 24 जुलाई की सुबह 9 बजे वृक्ष दिंडी का पूजन मा. आयुक्त देविदास पवार के हाथों किया गया.
राजापेठ बस स्टैंड से निकलकर वृक्षदिंडी घुमाकर इर्विन चौक में समारोपण किया गया. इस दिंडी में चित्ररथ तथा जनजागृति के लिए वृक्ष संवर्धन करने वाले संदेश फलक तैयार किए गये थे. इस कार्यक्रम में मनपा अधिकारी, विविध सामाजिक संगठना, कर्मचारी नागरिक और विद्यार्थी इस तरह सैकडों नागरिक उपस्थित थे. अमरावती मनपा क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के लिए अधिक से अधिक नागरिक सहभाग ले, ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त देविदास पवार ने किया है.
इस अवसर पर डॉ. मेघना वासनकर, डॉ. सीमा नेताम, इकबाल खान, महेश देशमुख,योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, धनंजय शिंदे, लीना आकोलकर, नरेंद्र वानखडे, अमित डोंगरे, डॉक्टर्स, कर्मचारी, परिचारिका, एन, एस. के विद्यार्थी, पीआर पोटे कॉलेज के विद्यार्थी ब्रिजलाल बियानी कॉलेज के विद्यार्थी, शिवाजी कॉलेज के विद्याथी्र, स्वामी नारायण महिला मंडल सत्संग वडाली तथा नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.