अमरावतीफोटो

अंबादेवी में सजा मन्नत का झाड

अमरावती/दि.3– प्रतिवर्ष होली पर्व से पहले अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र की कुलदैवत रहनेवाली अंबादेवी के मंदिर में मन्नत का झाड लगाया जाता है. जिसमें भाविक श्रध्दालुओं द्वारा लाल, पीले व केसरी कपडों में नारियल बांधकर मन्नत के पेड पर लगाया जाता है और होली पर्व से पहले यह मन्नत का पेड पूरी तरह से रंग-बिरंगे कपडों में बंधे नारियलों से भरा व लदा नजर आता है. इस वर्ष आगामी 17 मार्च को होलीका दहन का पर्व मनाया जायेगा. जिस दिन मन्नत के इसी पेड के चारों ओर लकडियां सजाते हुए होली जलाई जायेगी. ऐसे में इस पेड के चारों ओर श्रध्दालुओं द्वारा अभी से मन्नतों के नरियल बांधने शुरू कर दिये गये है.

Back to top button