अमरावती

लॉकडाउन की वजह से बढा ई-पत्रिकाओं का चलन

अब मंगल कार्य सहित तेरहवी के भी निमंत्रण वॉटसअप पर

चांदूर बाजार/दि.30 – लॉकडाउन की वजह से ई-पत्रिकाओं का चलन बढा है. अब वॉटसअप पर मंगल कार्य सहित तेरहवी के भी निमंत्रण दिए जा रहे है. अब पारंपरिक निमंत्रण पत्रिका का चलन धीरे-धीरे लुप्त होता दिखाई दे रहा है. युवकों ने पारंपरिक निमंत्रण पत्रिका की अपेक्षा वॉटसअप पर निमंत्रण देने पर अपनी पंसद दर्शायी है. तुलसी विवाह शुरु होते ही विवाह समारोह की शुरुआत हो जाती है. कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में विवाह समारोह सीमित लोगों की उपस्थिती में करवाए जाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए थे.
जिसमें अब अनलॉक के चलते सार्वजनिक समारोह के निमंत्रण वॉटसअप पर दिए जा रहे है. और एक दूसरे को मैसेज फावर्ड करने के लिए भी कहा जा रहा है. पहले गांव से दूसरे शहर पहले युवक व्यवसाय या फिर नौकरी के लिए जाना पसंद नहीं करते थे किंतु अब गांव से बडे प्रमाण में दूसरे शहर या फिर अन्य देशों में भी युवक बडे प्रमाण में जा रहे है. जिसमें एक दूसरे से संपर्क वॉटसअप द्वारा रख रहे है. पहले विवाह की पत्रिका भिजवाने के लिए प्रश्न निर्माण होता था. जिसमें संबंधित व्यक्ति को पत्रिका मिलेगी या नहीं शंका रहती थी. किंतु अब सीधे पत्रिका भेजने के पश्चात भी वॉटसअप या फेसबुक द्वारा पत्रिका भेजी जा रही है.

Back to top button