अमरावतीमहाराष्ट्र

बैंकों में लॉकर लेने का चलन बढा

सोने-चांदी के आभूषण रखने के आता है काम

अमरावती/दि.23- इन दिनों लोगों की क्रय शक्ति अच्छी-खासी बढ गई है और लोगबाग सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण भी खरीदने पर जोर देने लगे है, ताकि पैसों का सुरक्षित निवेश रहे. परंतु इसके साथ ही घरों में चोरी व सेंधमारी होने का डर भी बना रहता है. ऐसे में लोगबाग सावधानी व सतर्कता के उपाय के तौर पर सोने-चांदी के आभूषणों सहित अपने बहुमूल्य वस्तुओं को रखने हेतु बैंक में लॉकर लेना पसंद करते है तथा अपनी सभी बहुमूल्य वस्तुओं को बैंकों के लॉकर में ही रखते है, ताकि उनकी बहुमूल्य वस्तुएं पूरी तरह से सुरक्षित रहे.
उल्लेखनीय है कि, टेरिफ वॉर शुरु होने और डॉलर के दाम घट जाने के चलते अप्रैल माह के पहले सप्ताह दौरान सोने व चांदी के दामों में कुछ हद तक गिरावट देखी गई थी. परंतु थोडे ही समय के अंतराल दौरान सोने व चांदी की कीमतो में अच्छा-खासा उछाल आया और सराफा बाजार में सोमवार को सोना 98,200 रुपए प्रति तोला व चांदी एक लाख रुपए प्रति किलो के दर के आसपास थी. ऐसे में सोने व चांदी को चोरों से सुरक्षित रखने हेतु लोगबाग अपनी बहुमूल्य वस्तुओं को अपने लॉकर में रखना ही पसंद कर रहे है.

* लॉकर के लिए चल रही वेटिंग
बैंकों में खाताधारकों की संख्या अच्छी-खासी रहती है. जिसमें से कई खाताधारकों द्वारा बैंकों से लॉकर की मांग की जाती है. परंतु कुछ प्रमाण में लॉकर उपलब्ध नहीं रहने के चलते लगभग सभी बैंकों में वेटिंगवाली स्थिति चल रही है.

* लॉकर हेतु देना पडता है सालाना शुल्क
पत संस्थाओं, निजी बैंकों व राष्ट्रीयकृत बैंकों में लॉकर की दरें अलग-अलग होती है. जिसके तहत स्टेट बैंक में छोटे लॉकर हेतु 2 हजार 360 रुपए, मध्यम लॉकर हेतु 4 हजार 720 रुपए तथा बडे लॉकर हेतु 9 हजार 440 रुपए का सालाना शुल्क लिया जाता है. जिसमें 18 फीसद जीएसटी शुल्क भी जोडा जाता है. पत संस्थाओं व निजी बैंकों की तुलना में राष्ट्रीयकृत बैंकों के पास लॉकर हेतु भीड अधिक रहती है.

* असली गहने लॉकर में और गले में डुप्लीकेट आभूषण
इन दिनों महंगे आभूषणों के चोरी हो जाने के खतरे को ध्यान में रखते हुए महिलाएं किसी विवाह समारोह अथवा बाहर घुमने जाते समय डुप्लीकेट अथवा फैन्सी आभूषणों का प्रयोग करती है. जबकि असली सोने से बने आभूषणों को लॉकर में रखा जाता है.

* चोरी की घटनाओं को लेकर नागरिक सतर्क
शहर में हुई चोरी की अधिकांश घटनाओं के तहत बंद घरों से सोने व चांदी के आभूषण ही चुराए गए. इसके अलावा भीडभाड के दौरान एसटी बस में चढते समय अथवा सुनसान रास्ते पर अकेले चलते समय महिलाओं के मंगलसूत्र चुराए जाने की घटनाओं को लेकर नागरिक अब काफी अधिक सतर्क हो गए है तथा सोने व चांदी को सुरक्षित रखने हेतु लोगबाग अब बैंक लॉकर लेना पसंद कर रहे है.

Back to top button