अमरावतीमुख्य समाचार

साबनपुरा में शान से लहराया तिरंगा

गुलशन स्पोर्टिंग क्लब ने मनाया स्वाधीनता दिवस

अमरावती/दि.16- स्थानीय साबनपुरा परिसर में गुलशन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा गत रोज बडी धूमधाम के साथ स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनायी गई. इस अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई.
इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्र्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, सुरेश रतावा, हाजी निसार, हाजी मो. अजहर, हाजी मो. शकील, हाजी मो. जमील, अकील बाबा, नुरूल हुसेन, सैय्यद नुरूद्दीन, जावेद अहमद, शम्सुन्निसा बाजी, रफीक खां, तौफिक खां, शाहीद खां, जानी दादा, हाजी युनुस, हाजी अजीज, शकील खां, आरिफउल्ला, राजू भाई, अयुब खां पहलवान, हाफीज मुजीब, हाफीज साजीद व आबीद भाई सहित साबनपुरा परिसरवासी एवं क्षेत्र की स्कुलों और मदरसों के बच्चे बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button