
अमरावती / दि. 30– महाराष्ट्र राज्य वर्धापन दिवस पर कल 1 मई को शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे के हस्ते पुलिस आयुक्तालय कवायत मैदान पर ध्वजारोहण होगा. कार्यक्रम में मंत्री महोदय के हस्ते विविध क्षेत्र के मान्यवरों का उल्लेखनीय कार्यो के लिए सत्कार भी होगा. ऐसे में गुरूवार 1 मई को सुबह 7 से 9 बजे दौरान सावधानी के तौर पर पुलिस पेट्रोल पंप से आयुक्तालय की ओर जानेवाली सडक पर दोनों ओर का यातायात सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा. ऐसी जानकारी सहायक आयुक्त संजय खताले ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में आनेवाले नागरिकों के लिए पार्किंग सुविधा वसंत हॉल मैदान, फुटबॉल मैदान में की गई है.