अमरावतीमहाराष्ट्र

पुल की रैलींग तोडकर ट्रक नदी में गिरा

वाहक बाढ में बह गया

* शिरखेड-निंभी मार्ग की घटना
मोर्शी/दि.22– तेज रफ्तार से दौड रहा ट्रक पुल की रैलींग तोडकर नदी में गिर गया. इस हादसे में ट्रक का वाहन नदी की बाढ में बह गया. भाग्यवश चालक को बचाने में सफलता मिली. यह घटना 19 अगस्त को मध्यरात्रि के बाद शिरखेड थाना क्षेत्र के निंभी गांव के पास घटित हुई. बहकर गए वाहक मध्य प्रदेश के हथनापुर निवासी शशीकांत डेहरिया (24) की युद्धस्तर पर तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक वाहक शशीकांत डेहरिया और छिंदवाडा निवासी विनोद भावरकर (34) ट्रक क्रमांक एमएच 40-सीडी-6800 में मिरची लेकर बुलढाणा जिले के गोरेगांव से बिहार राज्य के पटना शहर जा रहे थे. बीच रास्ते में निंभी गांव के पास चारगड नदी के पुल पर चालक विनोद का ट्रक पर से संतुलन बिगड गया. इस कारण ट्रक पुल की रैलींग तोडकर नदी में गिर गया. ट्रक नदी में फंस गया तब यह घटना नदी के तट पर स्थित खेत के किसान शिवदास ठाकरे (62) के ध्यान में आने पर वह घटनास्थल की तरफ दौड पडा. ट्रक में चालक फंसा दिखाई देने पर उसने पूर्व सरपंच बंडू ठाकरे को संपर्क कर सहायता के लिए बुलाया. पश्चात घटना की जानकारी शिरखेड पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही थानेदार सचिन लुले अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे और चालक विनोद को सकुशल बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. मंगलवार को सुबह बहकर गए शशीकांत डेहरिया की खोज करने के लिए आपदा व्यवस्थापन के दल को बुलाया गया. लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला. शिरखेड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button