
तिवसा /दि.21– पुलिस वाहन के कारण मेरे भाई की मृत्यु होने का आरोप मृतक जीतेंद्र अलसपुरे के भाई ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में किया था. लेकिन इस दुर्घटना की जांच करने पर पुलिस ने माहामार्ग पर स्थित राष्ट्रसंत पेट्रोल पंप के दूसरे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, तब उसमें तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी और वाहन को घसिटता ले गया. यह दृश्य कैद हुआ है. इस कारण ट्रक चालक के कारण ही यह दुर्घटना होने की बात उजागर हुई है, ऐसी जानकारी तिवसा पुलिस ने दी.
तिवसा से मोझरी राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित राष्ट्रसंत पेट्रोल पंप के सामने 15 अप्रैल को ट्रक, पुलिस वाहन और दुपहिया वाहन के बीच दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार जीतेंद्र अलसपुरे की मृत्यु हो गई थी. इस कारण रिश्तेदारों में तीव्र रोष था. पुलिस स्टेशन के सामने रात को ठिया आंदोलन कर पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग शिकायतकर्ता की तरफ से की गई थी. लेकिन इस कारण में सच्चाई सामने आने से सही आरोपी कौन और किसकी कितनी गलती है, यह बात जांच में सामने आ गई है. नये बायपास से नागपुर की तरफ जाने वाले सीजी-07/सीटी-3728 क्रमांक के ट्रक और तिवसा पुलिस का वाहन एक ही दिशा से जा रहा था. ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया. इस कारण पुलिस वाहन कुछ दूरी तक घसिटता गया, ऐसा पेट्रोल पंप के दूसरे कैमरे में दिखाई दिया है. इस कारण इस कारण पर विराम लगने के संकेत है.
* गलती ट्रक चालक की
हम अलसपुरे परिवार का दुख समझ सकते है. इस दुर्घटना में पुलिस वाहन चालक की कोई गलती नहीं है. हमने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें जो सहायता की जा सकेगी, उसके लिए प्रयास करेंगे.
– प्रदीप शिरस्कर,
थानेदार तिवसा.