अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सुरक्षा दीवार तोडकर ट्रक नाले में पलटा, दो घायल

पन्नालाल नगर की घटना, काफी समय से नाले का स्लैब था जर्जर

* पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने मनपा प्रशासन से की थी सुरक्षा दीवार के निर्माण की मांग
अमरावती/दि.17 – शहर के पन्नालाल नगर स्थित नाले की सुरक्षा दीवार का निर्माण अनेक आंदोलन करने के बावजूद न किये जाने से आखिरकार वहां खडा एक ट्रक सुरक्षा दीवार को तोडकर नाले में पलट गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये. घटना से मनपा प्रशासन के खिलाफ नागरिकों को में तीव्र रोष व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक शहर के पन्नालाल नगर स्थित निर्माणाधीन नाले की सुरक्षा दीवार तोडकर आज एक ट्रक पलटी हो गया. इस घटना में ट्रक चालक और उसका साथी गंभीर रुप घायल हो गये. बता दें कि, संबंधित नाले पर बनी सुरक्षा दीवार काफी जर्जर हो चुकी है. उसे गिराकर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने मनपा प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन सौंपे है. साथ ही पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल ने अनेक आंदोलन कर मनपा के निर्माण विभाग के अभियंता से सुरक्षा दीवार करने की मांग की है. लेकिन यह सुरक्षा दीवार अधुरी ही उठाई गई थी. साथ ही नाले पर डाला गया स्लैब भी काफी जर्जर हो गया था. ऐसे में एक ट्रक सुरक्षा दीवार तोडकर पलटी हो गया. इस हादसे में ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हो गये. नागरिकों ने सुरक्षा दीवार का निर्माण तत्काल करने की मांग मनपा प्रशासन से की है.

Back to top button