
* गुणवत्तापूर्ण वीडियो निर्माण प्रतियोगिता तहसीलस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह
चांदूर रेलवे/दि.1– शिक्षा के क्षेत्र में त्रिदेव का महत्व है. इसमें छात्र, अभिभावक और समुदाय की भागीदारी शामिल है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. विजय शिंदे ने कहा कि इस त्रिदेव के लिए शिक्षकों द्वारा किये गये गुणवत्तापूर्ण कार्यों से ही समाज में शिक्षकों की असली पहचान बनती है. गुटसाधन केंद्र पंचायत समिति चांदूर रेल्वे की ओर से ली गई क्वालिटी वीडियो प्रोडक्शन प्रतियोगिता 2023 के तहसीलस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ. विजय शिंदे बोल रहे थे.
डॉ. विजय शिंदे का मानना है कि छात्र विद्यालय के केंद्र बिंदु हैं और यदि विद्यालय में अभिभावकों और समाज की भागीदारी बढ़ेगी तो विद्यालय प्रगति करेगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में चांदूर रेल्वे पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी श्रीराव, केंद्र प्रमुख किरण पाटिल, सुभाष सहारे, गणेश वासनकर, राजेंद्र वानखड़े, विषय विशेषज्ञ श्रीनाथ वानखड़े, सबहा शेख, वर्षा गा़दे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. तहसीलस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में 15 प्रथम पुरस्कार, 11 द्वितीय पुरस्कार और 9 तृतीय पुरस्कार वितरित किये गये. यह पुरसकार पहली व दूसरी, तीसरी से पांचवीं, छठवीं से आठवीं और नौंवीं से दसवीं ऐसे चार समूह में दिये गये. प्रथम पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को तीन हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को दो हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को डेढ़ हजार रुपये पहले बैंक खाते में जमा कराए जाते थे. गुणवत्तापूर्ण वीडियो निर्माण के विभिन्न समूहों में पल्लवी गलवे, मनोज वानखड़े, ज्योति खातेकर, श्रीराम जाधव, अलका भगत, स्वाति सोनार, तुलशीराम चव्हाण, दर्शना कोडापे, वर्षा सुपट्यान, विनोद दुधे, शुभांगी काकड़े, वैशाली बेहरे, श्रीराम जाधव, प्रशांत सुने, कुशल व्यास, नीलेश इंगोले, प्रीती सपकाल, अंजुम नूर खा पठान, सचिन वावरकर, प्रभाकर तितरे, रज्जाक अब्दुल गफ्फार, अभिजीत भोसकर, स्वप्ना घायवट, भीमसेन देवरे, सुशील देशमुख, प्रवीण खडसे, पूजा गुल्हाने, नीता लांडोरे, स्वप्नाली चौखंडे, तुषार पाटेकर, वसीम मसूद मोहम्मद, सुधीर केने आदि शिक्षकों को सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्रीराव, सुभाष सहारे, स्वप्नाली चौखंडे, मनोज वानखड़े, सुधीर केने ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीनाथ वानखड़े ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समूह शिक्षा अधिकारी संदीप बोडखे के मार्गदर्शन में गट साधन केंद्र के सभी विषय साधन व्यक्ति, विशेष शिक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सभी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ.