अमरावती

स्वास्थ शिवीर का सही मायने जनसेवा का कार्य- विलास इंगोले

हजारों नागिरकों ने लिया मुफ्त स्वास्थ शिवीर का लाभ

रुबीना जावेद जमदार का उपक्रम
अमरावती/दि.28– पुण्य कमाने के लिए कई लोग विभिन्न तरह से जरुरतमंदों की मदद करते है. वह नित सेवा भाव के कार्य करते है. इसी तरह स्वास्थ शिवीर के माध्यम से भी जन सेवा की जा सकती है. सच्ची जनसेवा का कार्य ही गरीब, जरुरतमंदो के स्वास्थ की रक्षा करने के लिए स्वास्थ शिवीरों का आयोजन करना होता है. जिसके माध्यम से जरुरतमंदो की मदद होती है. हमें हमेशा ही ऐसे कार्यो को करने वाले लोगों का सहयोग करना चाहिए. इस तरह के वक्तव्य पूर्व महापौर विलास इंगोले ने स्वास्थ शिवीर में व्यक्त किए.

स्थानीय आस्मा कॉलोनी पुल समीप स्थित युसुफ फंक्शन हॉल में मरहुम मुजफ्फर अहेमद मामु, मो.जफर (चप्पल वाले) व हाजी मो. युसुफ की याद में मंगलवार 28 नवंबर की सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रुबिना जावेद जमदार की ओर से महाराष्ट्र सेल्स एंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव असोसिएशन अमरावती, अमरावती डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन (एडीसीडीए) तथा डॉ. राजेन्द्र गोडे मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल के संयुक्त सहयोग से भव्य मुफ्त स्वास्थ जांच व दवाईयों का वितरण शिवीर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व महापौर विलास इंगोले के हाथो किया गया. प्रमुख अतिथी के रुप में भैय्या पवार, हाजी मो. शकील(मरकज साबनपुरा सदर), रफ्फू पत्रकार, बाबा ताज रुग्ण सेवा समिती अध्यक्ष मो. जाकीर, मो. अशफाक ( इंडियन टाईल्स) समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सलीम खान, सपा शहर अध्यक्ष इमरान खान, दिलबर शाह, डॉ. मतीन अहमद, सुरेश रतावा, राजु भेले, गजानन पंढरपुरे, पूर्व पार्षद शमसुन निशा बाजी, करीमा बाजी, डॉ. इकरामोद्दीन, महिला कॉग्रेस प्रदेशसचिव आशा अघम, अर्पणा ताई आदि मौजुद थे. शिवीर में शुगर, बीपी, आंख, कान,नाक, चर्मरोग, अस्थिरोग, मनोविकार, बालरोग आदि रोगों की जांच की गयी. शिवीर के माध्यम से लगभग 1200 से अधिक लोगों ने लाभ लिया. डॉ. जोहरा खान, डॉ. सौरव पारवे, डॉ. इकबाल बेग, डॉ. आदेश अजमिरे, डॉ. निलेश पाटील, डॉ. सलाखा बारी, डॉ. अदिती अमबाडेकर, डॉ.निरज मुरके, डॉ. नितीन जयस्वाल, डॉ. विनीत अवसरमोल, डॉ. समीर चाऊस, डॉ. अपुर्वा गोहाट आदि ने सहयोग किया वही केमिस्ट असोसिएशन के चयनित सदस्य तनवीर पटेल, सै. एजाज, अफसर खान, शाबीर खान, मोहसीन, इमरान भाई सहित एमआर असोसिएशन के जयेश चांडक, रमाकांत वर्मा आदि ने दवाई वितरण में सहयोग किया. कार्यक्रम में हाजी जमील अहमद (पतंगवाले) साबनपुरा, मजहर अहमद बिट्टू सेठ, हाजी मो. अजहर( अध्यक्ष गुलशन स्पोर्ट क्लब), एड. अफजल राफे, मो. शरीफ( दिलीप मामु), हाजी शकील, रादिल मुसानी(सनसाईन गु्रप) शहेजाद मास्टर, साजीद अली, सुलताना परवीन(सुलताना बचत गुट अध्यक्ष), हाजी मंसुरी, रुख्साना बाजी, नासीर हुसैन, जाकीर कुरैशी, गुड्डो बाजी, शे. कलीम, मिर्जा हारुन बेग, सफीया बाजी, खालिद मास्टर, सोहेल जफर आदि सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए रुबीना परवीन, जावेद अहमद जमदार, फैजान अहेमद, उमर शेख जिदान अहेमद, फैजान खान, जिशान अहेमद, शरफराज खान, मो. मोईज, शाकीब अहेमद, मुस्तुफा अहेमद आदि ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन मास्टर आरीफ व इकबाल साहिल ने किया.

* विधायक खोडके ने दी शुभेच्छा
कार्यक्रम में पहुंची विधायक सुलभा खोडके ने कार्यक्रम की आयोजिका रुबीना परवीन जावेद अहमद के इस उपक्रम को सराहते हुए इस तरह के आयोजनों को हमेशा करने व सहयोग देने की बात कही. साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयास करने वालों को शुभेच्छा भी विधायक खोडके व्दारा दी गयी. इस समय यश खोडके, सै. साबीर, सना ठेकेदार, मोईन खान, हबीब ठेकेदार सहित अन्य मान्यवर मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button