बहनों एवं जनता का विश्वास ही मेरी संपत्ति
भाईदूज कार्यक्रम में सांसद वानखडे ने कहा
* 900 आंगनवाडी सेविका, सहायिका, आशा वर्करों की उपस्थिति
दर्यापुर/दि.9-भाई-बहन का यह रिश्ता ऐसा ही कायम रहें, यह प्रार्थना मैं हमेशा ईश्वर से करता हूं. पहले विधायक था, अब सांसद व कई संस्थाओं का पदाधिकारी बना हूं. पैसे देकर लोगों का विश्वास हासिल नहीं किया जाता. जनता ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया है, यह मैं भूल नहीं सकता. धनशक्ति के खिलाफ जनशक्ति में आखरी में जनशक्ति की जीत हुई. बहनों एवं जनता के आशीर्वाद के कारण ही मेरी जीत हुई है. चर्च, मंदिर, बुद्ध विहार आदि धार्मिक स्थलों पर मेरी जीत के लिए की गई प्रार्थना ही मेरी संपत्ति है, इस आशय का कथन सांसद बलवंत वानखडे ने किया. हर साल की तरह इस साल भी शुभम मंगल कार्यालय में भाईदूज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, पारिवारिक रिश्ते की मिठास यानी वार्षिक भाईदूज है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के पूर्व सभापति बालासाहेब हिंगणीकर ने की. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, दर्यापुर तहसील काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकडे, संजय बेलोकार, कौशल्यादेवी मालपाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर मालपाणी, सीडीपीओ अढाऊ, डॉ.आय.एस.पठाण, जयश्री शिवानंद चव्हाण, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.अश्विनी देवके, अनुराधा खारोडे, माताश्री सीताबाई बसवंत वानखडे, श्रीकृष्ण वानखडे गुरुजी, समाधान वानखडे, विजय गणवीर, आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना आयोजक इंजि. नितेश वानखडे व प्रा. ज्ञानेश्वर मेश्राम ने रखी. आभार पुलिस पाटील पंकज वानखडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुद्धभूषण गवई, प्रज्ञावंत उमक, सचिन धुवा, राजाभाऊ नागे, राजेश्वर पाटील कोल्हे, सांसद बलवंत वानखडे मित्र मंडल के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.