
ब्राह्मणवाडा थडी/दि.24 – चांदूर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी थाना क्षेत्र में आने वाले घाटलाडकी ग्राम में एक 17 वर्षीय नाबालिग का विवाह किये जाने की बात प्रकाश में आयी है. इस प्रकरण में पति सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अमरावती जिला महिला अस्पताल में इस किशोरी को प्रसूति के लिए भर्ती किये जाने पर अक्तूबर 2024 में यह बाल विवाह उजागर हुआ था. अस्पताल की सूचना पर गाडगे नगर पुलिस ने यह मामला राजस्थान के उदयपुर के संबंधित पुलिस स्टेशन में भेज दिया था. लेकिन बाल विवाह घाटलाडकी ग्राम में हुआ था. इस कारण उदयपुर पुलिस ने इस प्रकरण को ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस स्टेशन भेज दिया है. इस कारण 6 माह बाद इस प्रकरण में मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक घाटलाडकी में फरवरी 2023 में नाबालिग युवती का विवाह किया गया था. उस समय उसकी आयु 18 वर्ष से कम थी. विवाह के बाद उसे राजस्थान के उदयपुर में पति के घर भेज दिया गया. लेकिन जब वह गर्भवती हुई, तो उसे प्रसूति के लिए मायके लाया गया और अमरावती के डफरीन में अक्तूबर माह में भर्ती किया गया था. इस नाबालिग के आधार कार्ड से यह मामला उजागर हुआ. ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस ने पति शाहरुख शाह, बेबी सायरा, शाहीन परवीन बब्बू शाह, नाजिया बानो और विवाह कराने वाले काजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानेदार उल्हास राठोड मामले की जांच कर रहे है.