दो दिवसीय सिटीलैंड ट्रेड फेयर का हुआ शानदार शुभारंभ
विविध राज्यों से आये रिटेल व्यापारी
* पहले ही दिन मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती /दि.21- समिपस्थ नांदगांव पेठ के पास स्थित सिटीलैंड व्यापारिक संकुल में विगत 12 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी 22 व 23 अगस्त को सिटीलैंड ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है, जिसका आज सुबह सिटीलैंड व्यापारीक संकुल में बडे हर्षोल्लास के साथ नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन की पीआई रेखा लांडे के हाथों शुभारंभ किया गया. विशेष यह रहा कि, इस ट्रेड फेयर के पहले ही दिन इस आयोजन को राज्य सहित अन्य प्रांतों के रिटेल व्यवसायियों की ओर से शानदार प्रतिसाद मिला.
बता दें कि, सिटीलैंड एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले सिटीलैंड ट्रेड फेयर में इस व्यापारिक संकुल के 300 प्रतिष्ठानों द्वारा हिस्सा लिया जाता है तथा इन प्रतिष्ठानों के जरिए विभिन्न कपडा उत्पादक कंपनियों द्वारा एक ही छत के नीचे कपडों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई जाती है. जिसमें प्रतिवर्ष ही देश के विविध राज्यों से 3 से 4 हजार व्यापारियों द्वारा हिस्सा लिया जाता है. प्रतिवर्ष सिटीलैंड ट्रेड फेयर को मिलने वाले प्रतिसाद को देखते हुए इस वर्ष आयोजकों द्वारा ट्रेड फेयर के दौरान हर घंटे में विशेष ड्रा निकालते हुए गिफ्ट आईटम देने की व्यवस्था की गई है.
इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने ट्रेड फेयर के प्रमुख सलाहगार अनिल तरडेजा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष मुकेश हरवानी, सिटीलैंड ट्रेड फेयर अध्यक्ष बिट्टू संतवानी, सलाहगार अनूप हरवानी, सदस्य मोहन लाल आहूजा, राजू ओटवानी, हीरा पंजाबी, हरिश मामा पुरसवानी, बाबू हरवानी, विजय मोटवानी, रमेश लाल सिरवानी, शिव चावला, शंकर जगवानी द्बारा अथक प्रयास किए जा रहे है.