अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दहशत फैलाने वाला दुपहिया चोर चढा पुलिस के हत्थे

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.15 – ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर चिरोडी गांव के बस स्टॉप पर कार्रवाई करते हुए प्रमोद परसराम चव्हाण (19, पोहराबंदी) को चोरी के बुलेट दुपहिया वाहन सहित धारदार चाकू के साथ अपनी हिरासत में लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि, प्रमोद चव्हाण नामक युवक बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग की बुलेट पर बैठकर चिरोडी के बस स्टॉप पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए लोगों को चाकू का धाक दिखाकर डरा रहा था.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ व जांच पडताल में पता चला कि, प्रमोद चव्हाण के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने मेें दुपहिया वाहन चोरी के 4 मामले दर्ज है. पश्चात पुलिस ने प्रमोद चव्हाण के कब्जे से चुराई गई चार मोटर साइकिलों को भी जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार, श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर तथा पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे व श्याम मते के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button