अमरावती

अखंड प्रेरणास्त्रोत है लोकनेता शरद पवार

पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख का कथन

अमरावती/ दि. १३- वर्ष २००७ में राजनीतिक दल के मुख्य समारोह में जाते समय भीषण कार हादसा हुआ, मेरे पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इलाज के लिए मुझे नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त इलाज के दौरान मुझे लगा था कि अब मेरा राजनीतिक सफर समाप्त हो गया है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही शरद पवार साहब अस्पताल पहुंचे. उन्होेंने मेरा हालचाल जानते हुए कहा कि, जीवन में संकट और उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं. लेकिन अपने लक्ष्यों और ध्येय से विचलित नहीं होना चाहिए. ये दिन बीत जाएंगे और आप को फिर से आगे बढ़ना होगा. उस समय लोकनेता शरद पवार से मिली वह प्रेरणा आज भी मौजूद है. उसी प्रेरणा से राजनीति के माध्यम से राज्य और जिले का विकास तथा समाजकारण के माध्यम से शिक्षा और कृषि शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाया जा सका. ये कार्य केवल शरद पवारजी की प्रेरणा से फलित हुआ. वे ऐसे लोकनेता है जो सभी के लिए अखंड प्रेरणास्त्रोत है, यह बात पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख ने कही. राष्ट्रीय नेता और राकांपा के अध्यक्ष शरदचंद्र पवार के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थी. श्रमसाफल्य फाउंडेशन द्वारा संचालित वसुधाताई देशमुख अन्न तंत्रज्ञान महाविद्यालय, पाला में १२ दिसंबर को शरद पवार के जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में संस्थाध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री वसुधा देशमुख, मुख्य अतिथि गणेश राय, नितिन पवित्रकार, मोहन मुकंदे, उपप्राचार्य डॉ. वैशाली देशमुख, डॉ. रूपाली देशमुख, अजय दुपारे उपस्थित थे. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र अकिबुद्दीन खतीफ को कलर कोट एवं अंतर विद्यापीठ फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. उदय देशमुख ने किया. आभार डॉ. रूपाली देशमुख ने माना.

Related Articles

Back to top button