राशन कीट से रवा ही कर डाला गायब
घोटालेबाज संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग
अमरावती- दि.25 गरिबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले गरिबों के लिए सरकार ने 100 रुपए में रवा, चना दाल, शक्कर, एक लीटर तेल ऐसी ‘आनंदाचा सिधा’ योजना के तहत लाभ देने का निर्णय लिया परंंतु सरकार से मिलीभगत कर ठेकेदार ने राशन की इस कीट से एक किलो रवा ही गायब कर करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार किया. इसका विरोध करते हुए शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के नेतृत्व में अनोखा ‘चटनी-भाकर’ आंदोलन कर सभी उपस्थितों में चटनी भाकर का वितरण कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाएं.
शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के अनुसार जिले में 5 लाख 92 लाभार्थी हैं. परंतु गरिबों के नाम पर चलाई गई योजना के तहत केवल 1 लाख 20 हजार युनिट कीट ही उपलब्ध कराई है. इतना ही नहीं तो एक किलो रवा, एक किलो चना दाल, एक किलो शक्कर और एक लीटर तेल ऐसे चार सामग्री की 400 रुपए की कीट है. जिसमें से सरकार अनुदान देगी और 100 रुपए लाभार्थी को देना है. परंतु संबंधित ठेकेदार ने भ्रष्टाचार करते हुए चार सामग्री की कीट से एक किलो रवा ही गायब कर दिया. सरकार की ऐसी दोगली निती के खिलाफ आवाज उठाते हुए शिवसैनिकों ने जमकर नारे लगाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया और संबंधित आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की.
सरकार ने दीपावली के पहले आश्वासन देकर ‘आनंदाचा सिधा’ योजना के अंतर्गत गरिबों की दीपावली मिठासयुक्त बनाने का प्रलोभन दिया है. परंतु गरिबों को ऐसा कोई लाभ नहीं मिला. इसपर शिवसैनिकों ने अनोखा आंदोलन करते हुए ‘चटनी और भाकर’ का वितरण कर दीपावली मिठी भले ही न हो परंतु चरखी ही मनाएंगे, ऐसा कहते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए. इस आंदोलन में शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटील शिवसेना जिला प्रमुख श्याम देशमुख, जिला प्रमुख सुनील खराटे, जिला प्रमुख मनोज खराटे, तहसील प्रमुख आशिष धमार्र्ले, निलेश जामठे, पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, विशाल केचे, सागर देशमुख, श्याम धाने पाटील, स्वराज ठाकरे, महिला आघाडी प्रमुख मनीषा टेंबरे, वर्षा भोयर, ज्योती अवघड, कांचन ठाकुर, अर्चना धामणे, सारिका जयस्वाल, वंदना घोगे, शालिनी उगले, जयश्री जठाले, राजेश्री कुर्हकर, प्रतिभा भोपशेट्टी, बाला तलोकार, पंजाबराव तायवाडे, राहुल माटोडे, मिथुन सोलंके, दिलीप ठाकरे, कार्तिक गजभिये, जयंत इंगोले, निकेश शर्मा, दिलीप ठाकरे, अनिल सोनटक्के, मोरेश्वर इंगले, निलेश तिवारी, शुभम ठाकरे, कृष्णा गव्हो, निलेश जामठे, भूषण भिसे, वासुदेव अवसरे, सुनील राउत, रामा सोलंके, सुरेश चौधरी, बाल्या चव्हाण, रोशन ठाकरे, विजय ठाकरे, विकास शेलके, बंडू धामणे, विलास ताठे, बाला सावरकर, राजेश पांडे, योगेश विजेकर, प्रकाश टेटू, महेश पवार, पंकज खडसे, पंकज चौधरी, नरेंद्र पडोल समेत बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.