अमरावती

11 को शहर पुलिस का अनूठा रक्षाबंधन

महिला पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को बांधा जायेगा सुरक्षा धागा

अमरावती- /दि.10 रास्तों पर होनेवाले सडक हादसों की संख्या को कम किया जा सके तथा वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जाये, इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की संकल्पना से आगामी शुक्रवार 11 अगस्त को पुलिस आयुक्तालय के महिला सहायता कक्ष द्वारा राजकमल चौराहे पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसके तहत अपरान्ह 12 बजे राजकमल चौराहे से गुजरनेवाले वाहन चालकों को अपना भाई मानकर महिला पुलिस कर्मियोें द्वारा उन्हें राखी के तौर पर सुरक्षा धागा बांधा जायेगा. साथ ही उन्हें सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का संदेश दिया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज, सीमा दातालकर व ज्योती विल्हेकर सहित शहर यातायात शाखा की सभी महिला पुलिस कर्मचारी एवं शांतता समिती के सदस्य उपस्थित रहेंगे.

Back to top button