होली के रंगों में सजी सामाजिक एकता की अनुपम छटा
श्री सरयूपारीण ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

अमरावती/दि. 18– रंगों के त्योहार होली को आत्मीयता, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से श्री सरयूपारीण ब्राह्मण युवा परिषद, अमरावती द्वारा होली मिलन समारोह – 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘होली के रंग अपनों के संग’ था, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
* भगवान परशुरामजी के पूजन से शुभारंभ
समारोह की शुरुआत भगवान परशुरामजी के पवित्र पूजन एवं माल्यार्पण के साथ हुई. इसके पश्चात मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ देकर सम्मान एवं सत्कार किया गया. इस अवसर पर अभिषेक तिवारी ने समारोह की प्रस्तावना रखते हुए होली मिलन के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला.
* रोचक खेलों और मनोरंजन का समावेश
समारोह के दौरान डॉ. मनीष दुबे के नेतृत्व में फिश पोंड, मनोरंजक खेलों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुर्सी दौड़ एवं अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उत्साह और उमंग की अनूठी झलक देखने को मिली.
* भव्य एवं दिव्य फूलों की होली बनी मुख्य आकर्षण
समाजजनों के लिए विशेष रूप से आयोजित फूलों की होली इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण रही. रंग-बिरंगे पुष्पों से सजी इस अनोखी होली ने पारंपरिक उत्सव में एक नई ऊर्जा का संचार किया. गौरतलब है कि दो बेटियां राधाकृष्ण के रूप में सजकर आई थी उन्होंने पहले अटखेलियों से भरपूर नृत्य प्रस्तुत किया तदपश्चात राधाकृष्ण की जोड़ी को फूलों से धक दिया गया और फाग गीत गाते हुए उपस्थित जनसमुदाय की ओर पुष्पवर्षा कर फूलों की होली खेली.
* उपस्थितों ने भव्य आयोजन की भरपूर सराहना की
गुलाल की होली और डीजे पर झूमे समाजजनफूलों की होली के पश्चात पारंपरिक गुलाल होली खेली गई, जिसमें समाज के सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं. इसके बाद डीजे की शानदार धुनों पर सभी ने जमकर नृत्य किया और आनंद लिया.स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ आयोजन का समापनरंगों और उत्साह से सराबोर इस भव्य आयोजन का समापन पारंपरिक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ हुआ. समाजजनों ने एक-दूसरे के साथ होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और समाज की एकता एवं भाईचारे की भावना को और मजबूत किया.
* सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस समारोह में श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, अमरावती के अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी, कार्याध्यक्ष आनंद मिश्रा, उपाध्यक्ष रूपेश तिवारी, सचिव डॉ. मनीष दुबे, सहसचिव राजेंद्र पांडेय, कार्यकारी सदस्य शैलेंद्र मिश्रा, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्षा कृष्णा शुक्ला, महासचिव शर्मीला मिश्रा, सचिव वीणा मिश्रा, सहसचिव स्वाति त्रिपाठी, जनसंपर्क प्रमुख निशा दुबे, सोशल मीडिया प्रमुख प्रीति तिवारी, सलाहकार डॉ. ऊषा तिवारी, मंगला शुक्ला, शीला तिवारी, कार्यकारी सदस्य शोभा मिश्रा, निशा मिश्रा, नमिता तिवारी, मनीषा उपाध्याय, निकिता तिवारी, काजल तिवारी, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण युवा परिषद के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, कार्याध्यक्ष हिमांशु तिवारी, उपाध्यक्ष सूरज मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड एवं उपाध्यक्ष विशाल तिवारी, महासचिव विकास पांडेय, सचिव अभिषेक तिवारी, मनीष त्रिपाठी, कृष्णा तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सहकोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी, अभिषेक तिवारी, रोहित तिवारी, सहसचिव यश द्विवेदी, अंकित तिवारी, नितेश तिवारी, आलोक तिवारी, कार्यकारी सदस्य सौरभ मिश्रा, रोशन शुक्ला, अमित मिश्रा, नीरज मिश्रा, हर्ष मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही.
* सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का संदेश
इस आयोजन ने सामाजिक एकता, आपसी सद्भावना और परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया. सभी ने मिलकर होली के रंगों को पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बनाया और इसे यादगार बना दिया. इस तरह श्री सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित यह होली मिलन समारोह सिर्फ रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता को प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक अवसर बना.