अमरावती

विद्यापीठ लोककला विभाग को लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे का नाम दिया जाए

सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई ने की व्यवस्थापन परिषद से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – प्रतिभा से संपन्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती राज्य में बड़े उत्साह से मनाई जाती है. लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे ने किए गये विविध कार्य चकित करनेवाले है. यह वर्ष अण्णाभाऊ साठे जन्म शताब्दी का वर्ष है. साहित्यिक, समाज सुधारक, लोक कलाकार अण्णाभाऊ साठे अशिक्षित होकर भी उन्होंने मराठी साहित्य क्षेत्र में कार्यो के संबंध में व समाज व्यवस्था पर हुआ परिणाम गौरवान्वित है. वे स्कूल नहीं गये फिर भी साहित्य क्षेत्र में उनके योगदान उल्लेखनीय है. उनके कार्यो को प्रसिध्दि देने के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की लोककला विभाग को लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे का नाम दिए जाने के संदर्भ में डॉ. मनिष गवई ने अधिसभा में मांग की थी. जिस पर व्यवस्थापन परिषद ने यह धोरणात्मक निर्णय होने से यह मांग स्वीकार नहीं कही. परंतु इस संबंध में व्यवस्थापन परिषद फिर से इस निर्णय पर विचार करे व १ अगस्त तक अण्णाभाऊ साठे की जयंती निमित्त विद्यापीठ लोककला विभाग को साहित्य रत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे का नाम देने संदर्भ में घोषणा करे, ऐसी मांग सिनेट सदस्य डॉ. मनिष गवई ने कुलगुरू को दिए गये निवेदन में की है.

Related Articles

Back to top button