अमरावतीमहाराष्ट्र

अन्यायकारक काला निर्णय रद्द किया जाए

शिक्षक सेना ने किया आंदोलन

अमरावती/दि.3-महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया गया. 15 मार्च 2024 का शासन निर्णय रद्द किया जाए, 2005 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करें, बढोतरी अनुदान तुरंत दिया जाए, आदि मांगे आंदोलन दौरान की गई. 27 फरवरी को शिक्षा उपसंचालक कार्यालय अमरावती विभाग कार्यालय के सामने शिक्षक विधायक ज.मो.अभ्यंकर के आदेश अनुसार व महाराष्ट्र राजय शिक्षक सेना निजी विभाग अमरावती के अध्यक्ष रूपेश टाले, मार्गदर्शक अनिल कोल्हे, जिप विभाग जिला अध्यक्ष राजाभाउ राजनकर के नेतृत्व में आंदोलन कर ज्ञापन सौंपा गया.

Back to top button