अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराज स्वामी के मंत्रों उपचारों के साथ एवं मंदिर के सेवादारी पदाधिकारी अतिथियों की उपस्थिति में अनावरण हुआ

साहो आतवार के शुभ अवसर पर पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में

* स्व. सोनीबाई चेतनदास हरवानी , स्व. पारीबाई गुरबोमल हरवानी की स्मृति में पूज्य उदासीन समाधा आश्रम पर शव पेटी को भेंट दी
अमरावती/ दि. 4– कई बार किसी व्यक्ति की शाम के समय मृत्यु हो जाने के कारण रात में परिजन के बीच रखना पडता है. जिससे कि सबके बीच बीमारी के पहुंचने का डर बना रहता है या एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्ति को बहुत बार रात भर अस्पताल मेें खुले में रखना पडता है. जिससे दूसरे मरीजों को एवं वहां स्टाफ को बहुत दिक्कत होती है. इसके अलावा जब किसी के परिजन बहुत दूर रहते है तो उसके इंतजार में भी कई बार शव को रखना पडता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस शव मरच्युरी की जरूरत पडने पर हरवानी परिजनों ने एक कदम मानवता की ओर संस्था के महेश मूलचंदानी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वज्ञान से पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में 2 फरवरी रविवार साहो आतवार के शुभ अवसर पर हरवानी परिवारजन द्बारा स्व. सोनीबाई चेतनदास हरवानी स्व. पारीबाई गुरबोमल की स्मृति में महाराज स्वामी के मंत्रों उपचारों के साथ एवं मंदिर के सेवादारी, पदाधिकारी अतिथियों की उपस्थिति में अनावरण हुआ. इसे याद स्वरूप सेवा कार्य के लिए भेंट किया गया. ताकि आनेवाले समय में किसी को भी शव रखने में परेशानी न हो. इसका उपयोग हो सके.
कार्यक्रम में उपस्थित कवर नगर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पंडित महेश शर्मा, प्रतिदिन अखबार के संस्थापक प्रवीण आहूजा, पूज्य समाधा आश्रम के वासुदेव बुधलानी, नानकराम मूलचंदानी, रमेशलाल खत्री, श्रावण राजवानी, संजय बत्रा, शव पेटी समर्पित परिजन से शंकरलाल हरवानी, सतीश हरवानी, विनोद हरवानी, मुकेश हरवानी, नरेश हरवानी एवं उपस्थित राजकुमार बोधानी, अनिल गेरडा, जोधाराम खत्री, अनिल तरडेजा, राज किंगरानी, मनोहर ठाकुर, नितिन मूलचंदानी, संतोष कुकरेजा, यश नवलानी, बंटी बुधलानी, मयूर झाबानी, भावेश आखर, हीरानंद सावलानी, जगदीश खत्री व अन्य लोग और महिलाएं उपस्थित थे.
महेश मूलचंदानी ने कहा जरूरती मशीन को मानव सेवा कार्य में उपलब्ध करवाने के लिए हरवानी परिवारजन का आभार व्यक्त किया. जिस किसी आसपास शहर में किसी गरीब परिवार में इसकी जरूरत पडती है तो उसे भी यह शव मरच्युरी नि:शुल्क प्रदान करेंगे.
पूज्य उदासीन समाधा आश्रम, दरोगा प्लॉट राजापेठ
अनिल गेरडा- 9766627057, आकाश छाबडा 918010503845, जनसेवक महेश मूलचंदानी -9325444289 से संपर्क कर उसे ले जा सकते है.

Back to top button