अमरावती / दि.3- पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती यानि सही मायने में महिलाओं को सम्मान दिए जाने वाला समारोह हैं. समारोह के माध्यम से एकता, सभ्यता व संस्कृति के दर्शन होते हैं. जिसमें हर साल पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती पर रैली व विविध धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं. शहर के पुलिस आयुक्तालय सीमा में इस साल 37 कलम लागू होने से रैली नहीं निकाली गई. आने वाले साल अहिल्यादेवी होलकर की जयंती शासन की ओर से मनाई जाएगी ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहा.
विधायक सुलभा खोडके वीएमवी रोड स्थित यशोमंगल लेआउट के म्हस्के सभागृह में राजमाता अहिल्यादेवी होलकर की 297वीं जयंती समारोह में बोल रही थी. सर्वप्रथम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर चौक यहां उनके हस्ते पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर अहिल्या महिला परिषद अध्यक्षा साधना म्हस्के व सरकारी महिला संगठना की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर विधायक सुलभा खोडके का स्वागत किया गया.
विधायक सुलभा खोडके ने आगे कहा कि, विद्युत नगर चौक का नामकरण पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के नाम से किए जाने पर उनके विचार व कार्यो का जतन होगा और सभी को उनसे ऊर्जा व प्रेरणा मिलेगी. अहिल्या महिला परिषद व्दारा आयोजित जयंती समारोह का प्रास्ताविक योग प्रशिक्षक राजू डांगे ने रखते हुए उनके जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. दमयंती उमेकर, पद्मा फुटाणे, नंदा चाफले व्दारा की गई राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की राष्ट्रवंदना से कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जयश्री शाहकार ने किया व आभार योगिता गोहत्रे ने माना.