
* जिप चुनाव की गतिविधियां हुई तेज
अमरावती/दि.28- जिला परिषद व पंचायत समिती के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिप के गण व पंस के गट की अंतिम प्रभाग रचना कल सोमवार 27 जून को सुबह 11 बजे जिलाधीश कार्यालय, जिप मुख्यालय सहित जिले के सभी 14 तहसील कार्यालयों एवं पंचायत समिती कार्यालयों में आम जनता के अवलोकनार्थ प्रकाशित किया गया है.
बता दें कि, जिला परिषद व पंचायत समिती की प्रभाग रचना पर कुल 78 आपत्तियां व आक्षेप दर्ज हुए थे. जिस पर 17 जून को संभागीय राजस्व अपर आयुक्त विलेश सागर के समक्ष सुनवाई हुई. इस समय 12 आपत्तिकर्ता गैरहाजिर थे और कुल आपत्तियों में से केवल 1 आपत्ति को कायम रखते हुए शेष 77 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद सभी निर्वाचन क्षेत्रों यानी प्रभागों के परिसिमन उसमें शामिल पंचायत समिती के दो निर्वाचन क्षेत्र और गांवों के नाम आम नागरिकों की जानकारी हेतु प्रकाशित किया गया है. इसके पश्चात महिला आरक्षण के ड्रॉ को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र आदेश जारी किया जायेगा. जिसके पश्चात मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित होगा और साधारणत: अगले दो माह के भीतर जिप व पंस का चुनावी बिगूल बजने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, विगत 2 जून को जिप व पंस की प्रारूप प्रभाग रचना घोषित की गई थी. पश्चात 8 जून तक इसे लेकर आपत्ति व आक्षेप मंगाये गये थे. इसी दौरान प्रभारी विभागीय आयुक्त पवनीत कौर के निर्देशानुसार अपर आयुक्त विलेश सागर ने विगत 17 जून को इस संदर्भ में प्राप्त 78 आपत्तियों पर सुनवाई की और 22 जून को अंतिम सुनवाई के पश्चात सभी निर्वाचन क्षेत्रों का परिसिमन तय करते हुए अंतिम प्रभाग रचना की सूची जिलाधीश के स्वाधीन की. जिसके बाद सोमवार को जिलाधीश द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित की गई. जिसके तहत जिला परिषद के कुल 66 गटों व पंचायत समिती के 112 गणों की अंतिम प्रभाग रचना घोषित की गई है.
* घाटलाडकी की बजाय ब्राह्मणवाडा थडी गट
घाटलाडकी गण की जनसंख्या 5 हजार 574 तथा ब्राह्मणवाडा थडी गण की जनसंख्या 10 हजार 548 है. ऐसे में इन दोनों गणों का समावेश करते हुए बनाये गये गट को घाटलाडकी गट की बजाय ब्राह्मणवाडा थडी गट का नाम देने की मांग एक आपत्ति में की गई थी. जिसे ग्राह्य माना गया. ऐसे में अब जिला परिषद के इस गट का नाम घाटलाडकी की बजाय ब्राह्मणवाडा थडी गट कर दिया गया है.