अमरावतीमुख्य समाचार

सडक का निर्माण होते ही फुटपाथ का उखडना हुआ शुरु

सीमेंट से लदा ट्रक ब्लॉक धंसते ही फंसा

* भीषण हादसा टला, जेसीबी की सहायता से ट्रक को सकुशल बाहर निकाला
* निकृष्ट निर्माण कार्य को लेकर लोकनिर्माण विभाग पर रोष
* संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.14- हाल ही में धारणी में अमरावती-खंडवा महामार्ग का डामरीकरण किया गया और सडक के दोनों तरफ पेविंग ब्लॉक लगाकर फुटपाथ का भी निर्माण किया गया. लेकिन कुछ दिनों में ही सडक और फुटपाथ का यह निर्माण कार्य किस दर्जे का हुआ है, इसकी पोल खुलने लगी है. बुधवार मध्यरात्रि को सडक किनारे खडा सीमेंट से भरा ट्रक फुटपाथ के ब्लॉक जमीन में धंसने से फंस गया. भाग्यवश कोई अनहोनी नहीं हुई. जेसीबी बुलाकर तत्काल इस फंसे ट्रक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. लेकिन इस घटना से लोकनिर्माण विभाग के संबंधित ठेकेदार व्दारा काम किस दर्जे का किया गया है यह पता चलता है. नागरिकों ने रोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक हाल ही में अमरावती-खंडवा महामार्ग का निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग की तरफ से किया गया है. मार्ग का डामरीकरण होने के बाद सडक के दोनों तरफ पेविंग ब्लॉक लगाकर फुटपाथ की भी निर्मिती की गई है. शहर के वार्ड नंबर 9 मे आनेवाले इस मार्ग पर स्थित ललित कृषि सेवा केंद्र और महेश जनरल स्टोर्स के सामने सडक किनारे फुटपाथ पर बुधवार 13 सितंबर की मध्यरात्रि को सीमेंट से भरा एक ट्रक आकर खडा हो गया. चालक ने सडक किनारे अपना ट्रक खडा किया और खाना खाने के लिए ढाबे पर चले गए. ललित कृषि केंद्र यह बंटी जोशी नामक व्यवसायी का है. नीचे दुकान और उपर मकान है. खडा ट्रक अचानक झुक जाने से बंटी जोशी की नजर ट्रक पर गई और उसने अपने घर से नीचे देखा तब हाल ही में निर्माण की गई सडक किनारे की फुटपाथ के ब्लॉक जमीन में धंसे रहने और ट्रक के चक्के उसमें फंसने का पता चला. ट्रक इस तरह चक्के फंसने से झुक गया था कि वह कभी भी पलटने का डर उन्हें लग रहा था. बंटी जोशी ने तत्काल नागरिकों की सहायता से ऋषभ घाडगे से संपर्क कर जेसीबी की सहायता मांगी. जानकारी मिलते ही ऋषभ जेसीबी लेकर घटनास्थल आ पहुंचा और जेसीबी की सहायता से ट्रक को किसी तरह सकुशल बाहार निकाला. लेकिन सडक के निर्माण के बाद फुटपाथ का काम कितने घटिया दर्जे का हुआ है यह उसका जीता जागता उदाहरण है. ठेकेदार पर किसी का नियंत्रण न रहने से काम उसके मनमाने तरीके से पूर्ण किया गया है. फुटपाथ के निर्माण के समय जलापूर्ति की पाइपलाइन के लिए जो खुदाई की गई थी, उस गढ्ढों में केवल चुरी डालकर संबंधित ठेकेदार ने उसे बुझा दिया और उपर केवल ब्लॉक लगा दिए. स्थानीय प्रशासन भी ठेकदारों से सांठगांठ रहने के कारण आंखे बंद कर खामोश बैठा हुआ है. संतप्त नागरिकों ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सडक और फुटपाथ का काम घटिया दर्जे का होने पर कार्रवाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button