अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – एक मृत हुए व्यक्ति के खाते में जमा रहने वाले हजारों डॉलर आप के खाते में टर्न करता हूं, इस तरह का झांसा देकर ठगबाज ने अचलपुर स्थित महिला की ओर से 1 लाख 34 हजार रुपए की रकम ऐठ ली. अचलपुर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.
इस महिला की पहचान फेसबुक से अज्ञात व्यक्ति के साथ हुई थी. उस व्यक्ति ने इस महिला का वॉट्स अॅप नंबर प्राप्त करने वाले ने वह नंबर उसके संपर्क में रहने वाले दूसरे व्यक्ति को दिया. उस नंबर से चॉटिंग शुरु की. चॉटिंग करने वाले व्यक्ति ने लंडन स्थित एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसके खाते में वारसा हक्क से हजारों यु.एस. डॉलर जमा है. वह रकम आपके बैंक खाते में डालता हूं, इस तरह का झांसा दिया. उसके बाद विविध कारण बताकर अचलपुर की एक महिला के पास से ही सोशल मीडिया पर पहचान हुए व्यक्ति ने 1 लाख 34 हजार की रकम लूट ली. पैसे देकर भी डॉलर खाते में जमा क्यों नहीं हुए, इस बारे में पूछने पर उस ठगबाज ने अपना सही रुप दिखाना शुरु कर दिया. इस महिला ने धोखाधडी होने की शिकायत अचलपुर थाने में दर्ज की. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.