अमरावती

एप का इस्तेमाल महंगा पडा

अमरावती/दि.8 – डाक विभाग में पीएलआई की किश्त भरने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का इस्तेमाल महिला को भारी पडा. इस महिला को एक व्यक्ति ने कोड सेंड करने लगाया. इसपर अमल करते ही महिला के बैंक खाते से उस युवक ने दो किश्तों में ऑनलाइन क्रमश: 86 हजार 5 रुपए व 12 हजार 345 रुपए इस तरह कुल 98 हजार 350 रुपए की रकम परभारे निकाली.
इस महिला को पोस्ट ऑफिस में पीएलआई की किश्त भरनी थी. इस कारण उन्होंने इंडिया पोस्ट इस एप पर 5 हजार 570 रूपए व दूसरी बार 6 हजार 442 रुपए इस तरह रकम ऑनलाइन भेजी. किंतु यह रकम डाक विभाग के पीएलआई खाते में जमा न होते हुए वह रकम एक एप पर जमा हुई. इस महिला ने इस एप का हेल्पलाइन नंबर तलाशकर उसपर संपर्क किया तब फोन करने वाले ने कोड सेंड करने कहा. महिला ने वैसा ही किया तब उनके ही खाते से 98 हजार 350 रुपए परभारे निकालकर उनके साथ धोखाधडी की गई. महिला ने मोर्शी पुलिस में शिकायत करने की बात पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

Back to top button