अमरावतीमहाराष्ट्र

माता-पिता के संस्कार ही बच्चों की असली संपत्ति: पद्मश्री शंकरबाबा

पांडुरंग हरी आश्रम में समाज प्रबोधन कार्यक्रम

दर्यापुर/दि.11– माता-पिता अपने संपूर्ण जीवन बच्चों को उत्तम संस्कार देने के लिए समर्पित करते है. इसिलए बच्चों ने भी अपने माता-पिता के कर्तव्य का अहसास रखते हुए अपना जीवन बनाना चाहिए और माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए. माता-पिता के संस्कार ही बच्चों की असली संपत्ति है, यह बात पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर ने कही.

उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार जाधव परिवार ने अपने कर्तव्य से माता-पिता ने दिए संस्कार को अपना कर नाम कमाया है, वह सराहनीय है. तहसील के तोंगलाबाद-सौंदली फाटा पर श्री पांडुरंग हरी आश्रम में गांव के पूर्व सरपंच स्व.ओंकारबाप्पु जाधव व उनकी पत्नी स्व.इंदिराबाई जाधव के तृतीय पुण्यस्मरण निमित्त आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.

इस समय जाधव परिवार की ओर से 123 अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने वाले शंकरबाबा का सत्कार किया गया तथा तथा संस्था को 51 हजार रुपए की मदद प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में पुण्यस्मरण निमित्त हास्य बाल कीर्तनकार ह.भ.प.माऊली महाराज जाहुरकर का समाज प्रबोधनपर विनोद कीर्तन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत गजानन सरदार के गीत प्रस्तुति से हुई. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में अमरावती विभाग के क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, प्रमुख अतिथी श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव माधुरीताई चेंडके,सुप्रसिद्ध सत्यशोधक मराठी फिल्म के डायरेक्टर प्रा निलेश जलमकर, अंतरराष्ट्रीय धनुर्विद्या प्रशिक्षक चंद्रकांत इलग, दर्यापूर,लक्ष्मणराव शिंगाडे,खरेदी विक्री संघ के अध्यक्ष गजानन जाधव उपस्थित थे.

इस समय विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 गणमान्यों का सम्मान किया गया. तथा तोंगलाबाद के 18 महिला बचतगट को जाधव परिवार की ओर से 20 हजार रुपए सहायता प्रदान की गई. प्रस्तावना प्रा.सदानंद जाधव ने रखी. संचालन प्रा धनंजय देशमुख ने किया. आभार विलास मोरटकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने श्री पांडुरंग हरी आश्रम ट्रस्ट के श्री गजाननराव जाधव,अरुणराव जाधव,सदानंदराव जाधव,गणेशराव जाधव,किरण प्रकाशराव जाधव,गोपाल जाधव, अमर जाधव,पवन जाधव, डॉ गोपाल जऊलकर,दत्ता पाटील जलमकर,दिनेश मेटकर व समस्त जाधव परिवार और श्री पांडुरंग हरी आश्रम सेवाधारीयों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button